जशपुर


जशपुर 16 मार्च .
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जशपुर आगडीह हवाई पट्टी में किया गया आत्मीय स्वागत इस अवसर पर विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय,जशपुर विधायक,श्रीमती रायमुनी भगत ,जिला पंचायत के अध्यक्ष सालिक साय डी डी सी श्रीमती शान्ति भगत,सुनील गुप्ता, सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास,एस एस पी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।