जशपुर
शासकीय हाईस्कूल बगिया में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के उत्कृष्ट 5 शिक्षको और 3 संकुल समन्वयको को विनोबा एप में जिला स्तरीय विजेता होने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में फरसाबहार से आरती ओहदार प्राथमिक शाला डीपाटोली,बेला गुप्ता प्राथमिक शाला गाधवामुंडा, कार्तिक कुमार सिन्हा सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल बगीचा, पत्थलगांव से दुर्योधन यादव सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल कोतबा, कांसाबेल से सुमन रवानी प्राथमिक कन्या आश्रम कांसाबेल तथा संकुल समन्वयको में अशोक यादव संकुल सिंगीबहार, भागीरथी यादव संकुल अबीरा ब्लॉक फरसाबहार, क्षमा निधि पटेल संकुल कोतबा विकासखंड पत्थलगांव हैं। जून माह में शिक्षको ने अपने कार्यो और नवाचारी गतिविधियों को विनोबा एप में अपलोड किया था। विनोबा एप में अपलोड की गई गतिविधियों के विश्लेषण पश्चात् उत्कृष्ट कार्य किए गए करने वाले शिक्षकों को चयनित किया गया था। विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफ एल एन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। कार्यक्रम में ओ पी चौधरी वित्त आवास पर्यावरण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन , राधेश्याम राठिया सांसद लोकसभा रायगढ़ , गोमती साय विधायक पत्थलगांव, रायमुनी भगत विधायक जशपुर , शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, संजीव झा, संचालक समग्र शिक्षा, कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल , सी ई ओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रमोद कुमार भटनागर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली बच्चे सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित विनोबा टीम से प्रोग्राम मैनेजर अनिरुद्ध मंचीराजु, डिस्ट्रिक्ट इंगेजमेंट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी और संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य व यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता को ओपन लिंक फाउंडेशन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।