मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजनांदगांव का दौरा करेंगे. वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम 5:30 बजे राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे. रात्रि 8 बजे ‘युवा वेलफेयर फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे.
छत्तीसगढ़ दौरे पर युकां अध्यक्ष उदय भानु चिब
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब का आज छत्तीसगढ़ प्रवास का दूसरा दिन है. वे राज्य के कई जिलों में संगठनात्मक बैठकें लेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. बढ़ते बिजली बिलों के खिलाफ कांकेर में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है. कांकेर कलेक्टरेट घेराव में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की संभावना है. आज बिजली बिल विरोधी विशाल आमसभा का भी आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल रहेंगे.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज दोपहर 12 बजे सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे. इस दौरान वे केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आयोजन की जानकारी देंगे. साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा भी साझा करेंगे. “Sardar@150 Unity March” से जुड़े आयोजनों पर चर्चा होगी और एकता, राष्ट्रभक्ति तथा युवा सहभागिता पर फोकस रहेगा.
भाजपा का सहयोग केंद्र जारी
भाजपा का सहयोग केंद्र दूसरे सप्ताह भी जारी है. आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रहे सहयोग केंद्र में अब तक सात मंत्री कार्यकर्ताओं की शिकायतें और सुझाव सुन चुके हैं.
9 जोन के बाल वैज्ञानिकों की विज्ञान संगोष्ठी और क्विज आज
रायपुर. शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर की मेजबानी में कल 15 अक्टूबर को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. ‘क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश के 9 जोन से चयनित 18 बाल वैज्ञानिक और उनके मार्गदर्शक शिक्षक सम्मिलित होंगे. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो. संजय तिवारी होंगे. रमन विज्ञान केन्द्र एवं तारा मंडल, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान तथा शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा.
आज राज्य स्तरीय तीरंदाजी
रायपुर. खेल विभाग के तीरंदाजी एकेडमी ग्राउंड में आज राज्य स्तरीय सबजूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ तीरंदाजी एसोसिएशन के सचिव आयुष मुरारका ने बताया कि इसी स्पर्धा के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
नाट्य मंचन
एक और द्रोणाचार्य
संस्था-एकगामी नाट्य समिति
स्थान- रंगमंदिरगांधी चौक
समय शाम 7 बजे से.
उर्स पाक
नातिया प्रोग्राम व कव्वाली
संस्था- उर्स कमेटी
स्थान-हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह डी. के. अस्पताल परिसर
समय शाम को 7 बजे से.
प्री-दिवाली सेलिब्रेशन
‘सरगम’
संस्था- रोटरी क्लब ऑपफ रायपुर ऐलिगेंस
स्थान- ललित महल छेरीखेड़ी
समय- अपरान्ह 3 बजे से.
अस्पताल वाले बाबा का उर्स पाक आज से
रायपुर. हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (डी. के. अस्पताल) के 6 दिवसीय उर्स पाक 15 से 20 अक्टूबर तक बड़े ही शानो-शौकत से मनाया जाएगा. अस्पताल वाले बाबा के खादिम-ए-आस्ताना हाजी सैयद जाफर अली ने बताया, उर्स पाक की शुरुआत 15 अक्टूबर को बाद नमाज मगरीब परचम कुशाई से होगी. शाम को 7 बजे नातिया प्रोग्राम व रात 9 बजे इंटरनेशनल कव्वाल रईस मियां द्वारा कव्वाली पेश की जाएगी. अस्पताल वाले बाबा के खादिम-ए-आस्ताना हाजी सैयद जाफर अली ने दी.
ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द आज नगर में
रायपुर. ज्योतिष्पीठ व द्वारका-शारदा पीठ के ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निजी सचिव तथा वर्तमान में ज्योर्तिमठ एवं द्वारका-शारदा मठ उभय पीठ के सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद महाराज का बुधवार को नगर आगमन होगा. वे परमहंसी गंगा आश्रम से रवाना होकर सड़क मार्ग से पहुंचेंगे. वे यहां बोरियाकला स्थित श्रीशंकराचार्य आश्रम में निवास करेंगे तथा आश्रम में चल रहे चातुर्मास के आवश्यक कार्यों का संपादन करेंगे.