जबलपुर
सम्पूर्ण विश्व के सिक्ख पंथ के सुप्रीम श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य जत्थेदार सिंघ साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंघ जी गुरुद्वारा प्रेम नगर जबलपुर में आयोजित “गुरमत समागम”मे शामिल हुए
जत्थेदार जी के जबलपुर आगमन पर डुमना एयरपोर्ट में समूह सिक्ख संगत साथ सिक्ख यूथ & सीनियर एसोसिएशन NGO के वीरों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
सिक्ख यूथ एसो. के साथियों द्वारा जत्थेदार जी को पुष्प गुच्छ के साथ स्मरति चिन्ह दे स्वागत करते हुए एसोसिएशन के दलवीर सिंघ जस्सल जी द्वारा सिक्ख समाज की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनका निम्नलिखित समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए इन समस्याओं के निराकरण के लिये प्रदेश सरकार व भारत सरकार पर दबाव डालने की मांग की..
1)सिकलीगर एवं बंजारा समाज के उत्थान के लिए कुछ विशेष योजना बनाना
2) सिक्ख समाज को पिछड़े वर्ग की सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाना
सिक्ख परिवारों को धर्म के आधार पर उक्त सुविधाओं से वंचित कर दिया जाता है जबकि पिछड़ा वर्ग की सुविधाएं धर्म पर आधारित न होकर जाती पर आधारित है
3)जबलपुर से अमृतसर के लिए रेगुलर ट्रेन दुबारा शुरू करना जो कि कोविड के बाद से बंद कर दी गयी है
इस अवसर पर SGPC द्वारा उज्जैन में नियुक्त किये गए म.प्र.छत्तीसगढ़ के प्रभारी स.बलदेव सिंघ जी उगरा व एसो. के वरिष्ठ व “गुरमत समागम” के संयोजक अजीत सिंघ नैय्यर जी,प्रदीप सिंघ सूच,जतिंदर सिंघ जी , सुरिंदर सिंघ खनूजा जी पृथीपाल सिंघ जी , गुरविंदर सिंघ जस्सल, हरविंदर सिंघ गोलू आदि बड़ी संख्या में एसो. के सदस्य शामिल थे