रायपुर।

औद्योगिक क्षेत्र भनपुरी में छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज व श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर दुग्ध अभिषेक, हवन, पूजा अर्चना, महा आरती के साथ हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
आयोजन में श्रमिकों के साथ ही उद्योगपतियों ने भी एक समानता का भाव प्रकट किया।
कार्यक्रम में सीएसआईडीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के साथ ही पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के सुपुत्र मैकमिलन साहू के अलावा स्थानीय पाषर्द गढ़ के साथ साथ बीजेपी कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए।
श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर भनपुरी की कई विशेषताएं हैं और मंदिर बनने के बाद यहां पर दुर्घटनाएं कम होती हैं । मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर यू एन अग्रवाल ,महासचिव के राजू कापसे ,कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल के साथ ही छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंकर बजाज महासचिव लव बंसल ,कोषाध्यक्ष सौरभ बरमट के साथ ही उद्योग जगत की कई हस्तियां शामिल थी जिसमें सीजी कैट के अध्यक्ष जितेंद्र दोशी , चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पूरनलाल अग्रवाल, कीर्ति जैन, कपिल दोशी ,कैलाश खेमानी, राजू खूबचंदानी के साथ बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे ।
।