रायपुर, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने जानकारी देते हुए कह कहा है कि छत्तीसगढ़ में टीबी जांच के लिए ट्रू नाट मशीन और एमटीबी किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सीजीएमएससी के अनुसार, वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 156 ट्रू नाट मशीनें कार्यरत हैं। सीजीएमएससी ने जानकारी दी है कि ट्रू नाट मशीनें और एमटीबी किट्स राज्य में पहले से ही उपलब्ध हैं, और टीबी जांच सेवाओं में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
टीबी की जांच के लिए ट्रू नाट मशीन और एमटीबी किट का महत्व
टीबी जैसे संक्रामक रोग के सटीक और समय पर निदान के लिए ट्रू नाट मशीनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ये मशीनें अत्याधुनिक आणविक जांच तकनीक पर आधारित हैं, जो टीबी और दवा-प्रतिरोधी टीबी की तीव्र एवं विश्वसनीय पहचान करती हैं। इसके संचालन के लिए आवश्यक एमटीबी किट की आपूर्ति अनिवार्य होती है।
किट की नई आपूर्ति और वितरण प्रक्रिया
टीबी जांच की निरंतरता बनाए रखने के लिए हाल ही में 83,705 एमटीबी किट रायपुर वेयरहाउस में आपूर्ति की गई हैं। छत्तीसगढ़ के 16 आधुनिक दवा वेयरहाउसों के माध्यम से इन किट्स का राज्य भर में इंटर वेयरहाउस ट्रांसफर किया जा रहा है।
सीजीएमएससी के महाप्रबंधक (उपकरण) डॉ. अमित भारद्वाज ने जानकारी दी है कि अगले सप्ताह तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों में किट की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जाएगी, जिससे राज्यभर में जांच सेवाएं पूरी क्षमता से सुचारु रूप से जारी रहेंगी।
सीजीएमएससी ने स्पष्ट किया कि वह राज्य शासन के टीबी उन्मूलन मिशन को सफल बनाने के लिए दवाओं, जांच किट्स और मशीनों की निर्बाध आपूर्ति हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।