Wednesday, January 21, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़कैबिनेट की बैठक आज होगी… मुख्यमंत्री राडा एक्सपो 2026 का उद्घाटन करेंगे…...

कैबिनेट की बैठक आज होगी… मुख्यमंत्री राडा एक्सपो 2026 का उद्घाटन करेंगे… तखतपुर क्षेत्र में कांग्रेस की पदयात्रा आज आयोजित होगी

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी. यह बैठक सुबह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी. कैबिनेट बैठक में राज्यहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और नीतिगत निर्णयों पर चर्चा होगी. बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर विचार कर अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

पुलिस मिटान सम्मलेन में सीएम साय होंगे शामिल

सीएम साय आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक में शिरकत करेंगे. दोपहर 1 बजे श्रीमत शंकरदेव शोध पीठ लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 3.15 बजे शहीद गेंदसिंह शाहदत दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 7 बजे पुलिस मिटान सम्मलेन में शामिल होंगे. शाम 7.45 बजे रॉडा एक्सपो का शुभारंभ करेंगे. सीएम साय रात 9 बजे अपने निवास लौट जाएंगे.

राजधानी रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क में रायपुर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी की शाम 7 बजे करेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी और परिवाहन मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति रहेगी. साथ ही राज्य के कई अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भी इस समारोह में मौजूदगी रहेगी.

अमीन भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित

रायपुर. जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे व्यापमं ने आज जारी कर दिए. परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित की गई थी. मॉडल उत्तर प्रदर्शित तक दावा-आपत्ति मंगाई गई थी. विषय विशेषज्ञों द्वारा दावा-आपत्तियों का निराकरण कर मंगलवार को अंतिम उत्तर के साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

आज से आपदा नियंत्रण पर प्रशिक्षण

रायपुर. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय आपदा नियंत्रण प्रशिक्षण एवं वर्कशॉप 21 जनवरी से होगा. सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में अर्बन डिसेस्टर रिस्क रिसाइलेंस बिल्डिंग रिसाइलेंस रायपुर, स्ट्रेटेजिक एक्शन प्लान फॉर ए रिस्क रेडी एण्ड रिसाइलेट फ्यूचर विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि इस प्रशिक्षण में देश-विदेश से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रहे विषय विशेषज्ञ आएंगे तथा राज्य के अधिकारियों के समक्ष अपना अनुभव साझा करेंगे. साथ ही प्रदेश में आपदा नियंत्रण हेतु आगामी वर्षों में योजना तैयार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा होगी.

महंत कॉलेज में आज से राज्य स्तरीय शतरंज

रायपुर. निगम मुख्यालय भवन के पास गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास कॉलेज में 21 जनवरी से राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. कॉलेज के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि स्पर्धा में राज्य के सभी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता राज्य शासन के उच्चशिक्षा विभाग के निर्देश पर आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में कांग्रेस की पदयात्रा आज 

बिलासपुर जिले में आज कांग्रेस मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पदयात्रा निकलने जा रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकलेगी. दोपहर 12 बजे बैज बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां एमएमआरएस समारोह के अध्यक्ष और जिला व शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 1:00 बजे बिलासपुर से जोगापारा तखतपुर तक 5 किमी की पदयात्रा निकली जाएगी. इसके बाद पीसीसी चीफ बैज के लिए प्रस्थान होगा. दोपहर 1:30 बजे जोगापारा आगमन होगा, जहां कांग्रेसजनों द्वारा लगभग 5 किलोमीटर की ऐतिहासिक जनसंपर्क पदयात्रा निकाली जाएगी. शाम 4:00 बजे जोगापारा से गरियाबंद होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान किया जाएगा और शाम 6:00 बजे रायपुर आगमन एवं आरक्षित कार्यक्रम रहेगा.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

शहीद हेमू कालाणी पुण्यतिथि

संगठन – अमर शहीद हेमू कालाणी समिति

स्थान- कचहरी के समीप स्थित हेमू कालाणी चौक

समय- सुबह 10:30 बजे से.

शहीद गैंद सिंह शहादत दिवस

संगठन- हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा

स्थान- साइंस कॉलेज मैदान

समय- सुबह 10:30 बजे से.

निःशुल्क कोचिंग

पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए

संस्था- विकास परिषद

स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा

समय- शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes