लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
जशपुर।
लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप जश-प्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले भर में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।
शनिवार को नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा में मतदान से संबंधित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण के माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थियों ने मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। चुनाव में एक वोट का भी महत्व होता है। अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में सहभागी विद्यार्थियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान भी प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी सरिता चौहान रही। दूसरे स्थान पर निकिता और तृतीय स्थान पर अर्पण दीप रहे।