Sunday, January 18, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़रायपुर: नाका और लखोली में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला

रायपुर: नाका और लखोली में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला

राजनांदगांव। शहर में रायपुर नाका और लखोली में मुरूम की सड़क बिछाकर अवैध प्लाटिंग करने के मामले में प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है. रविवार को प्रशासन के अमले ने दोनो इलाको में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया और सीमेंटनुमा प्रीकास्ट के घेरे को भी ध्वस्त कर दिया है. इस इलाके में सरकारी जमीन को भी कब्जे में लिए जाने के मामले आए हैं. कलेक्टर के निर्देश पर किए गए इस कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई हैं. शहर में लगातार नगरनिगम से कालोनाइजर लाइसेंस लिए बगैर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है. बगैर लाइसेंस और स्वीकृत लेआउट को धत्ता बताकर भूमाफिया न नाली का निर्माण कर रहे है और न ही सड़क और बिजली पानी की व्यवस्था की गई है.

रायपुर नाका और लखोली में जब अफसरों ने देखा कि, बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराए बगैर यहां मुरूम की सड़क बनाई गई है और छोटे छोटे टुकड़ों में उसे अवैध तरीके से कांटकर बेचा जा रहा है. टीम ने तत्काल मुरूम से बनाई गई सड़क को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है. इस कार्यवाही से अवैध प्लाटिंग के गोरखधंधे में लिप्त भूमाफियाओं के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई हैं. अफसरों ने बताया कि, निर्माण कार्य में लगे प्रीकास्ट के घेरे और मुरूम की सड़क हटाए जाने के बाद दुबारा इस तरह का निर्माण नहीं करने सख्त निर्देश दिए गए है. उल्लेखनीय है कि, नवभारत द्वारा अपने रविवार के अंक में रायपुर नाका में तीस एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग किए जाने का मामला प्रकाशित किया था, जिसके दूसरे ही दिन राजस्व और निगम के अफसरों ने बुलडोजर के जरिए यहां कार्यवाही की हैं.

तीस एकड़ में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग

कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध प्लाटिंग एवं शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव की संयुक्त टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की गई. प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर लखोली क्षेत्र और प्रेस क्लब के पीछे चल रही लगभग 30 एकड़ पर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग तथा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीनों एवं अन्य संसाधनों की सहायता से उन्हें हटाया गया.

इन खसरों पर कार्यवाही

रविवार को अवकाश के दिन अफसरों ने ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए खसरा नंबर 517/1 रकबा के 0.693 हेक्टेयर, संतोषी नगर लखोली स्थित खसरा नंबर 675/1 रकबा के 0.102 हेक्टेयर, रायपुर नाका लखोली स्थित खसरा नंबर 71/9 रकबा के 0.179 हेक्टेयर, खसरा नंबर 71/28 रकबा 0.202 हेक्टेयर, खसरा नंबर 71/8 रकबा 0.179 हेक्टेयर, खसरा नंबर 71/27 रकबा 0.202 हेक्टेयर से अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण को हटया गया. भविष्य में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण नहीं करने की हिदायत दी गई.

जारी रहेगी कार्रवाई

राजनांदगांव कलेक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि जिले में अवैध प्लाटिंग और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध प्लाटिंग पर पटवारी से लेकर निगम के जो भी कर्मचारी, अधिकारी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चेन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, सोने का लॉकेट जब्त

खैरागढ़. थाना ठेलकाडीह पुलिस ने बुजुर्ग महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से छीना गया सोने का तीन पत्ती लॉकिट तथा बारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. घटना का विवरण पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धौराभांठा निवासी 70 वर्षीय श्रीमती सुकवारी बाई पति स्व. रामकिशुन वर्मा ने थाना ठेलकाडीह में रिपोर्ट दर्जॉ कराई थी. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को दोपहर करीब 2:40 बजे वे अपने खेत की फसल देखने के लिए जा रही थीं. इसी दौरान चुहरी तालाब के पास पीछे से आई एक सफेद स्कूटी पर सवार युवक ने बातचीत में उलझाकर उनके गले से सीने का तीन पत्ती माला झपट लिया और खपरीखुर्द रोड की ओर फरार हो गया.

सीसीटीवी से खुला राज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की. घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीस्टेटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान राजनांदगांव के शिवनगर निवासी रमेश तिवारी के रूप में हुई. बरामदगी और गिरफ्तारी पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान में हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर उसके घर की अलमारी से छीना गया सोने का तीन पत्ती माला लगभग 4 ग्राम अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त सफेद एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एएम 3559 जब्त की गई. आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 251/25 धारा 304(2) चीएनएस के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय राजनांदगांव में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है.

राजगामी संपदा की जमीन का धान पंजीयन, जांच शुरू

राजनांदगांव. जिले में समर्थन मूल्य पर धान पंजीयन को लेकर अब राजगामी संपदा की जमीन में फर्जी पंजीयन का मामला अधिकारियों ने उजागर किया है. राजगामी की जी जमीन पड़त थी, उस पर धान बिक्री के लिए पंजीयन कराया गया है. अब संबंधित किसान रकबा समर्पण करने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर के पटवारी हल्का नंबर 3 राजस्व निरीक्षक मण्डल खोभा, तहसील छुरिया में स्थित राजगामी संपदा की भूमि जी वर्तमान में आसा सोनी पति दामोदर दास सोनी निवासी खोभा के नाम धान विक्री हेतु खीभा सोसायटी में पंजीकृत है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने 28 दिसम्बर को ग्रामवासियों, ग्राम पटेल एवं ग्राम कोटवार के साथ मौका निरीक्षण किया तो पाया कि राजगामी संपदा की भूमि संबंधित विभाग से आशा सोनी पति दामोदर दास सोनी ने लीज में प्राप्त करने के बाद 2025-26 में धान बोने हेतु ग्राम के ही कुछ कृषकों को दे दिया था. उसके बाद अलग-अलग किसानों ने किसानी की है. लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार का फसल उत्पादन नहीं पाया गया है. इसी तरह ग्राम मोहड़ स्थित राजगामी की जमीन भी खरीफ फसल के लिए नीलामी में संगीता सोनी पति नंदकिशोर सोनी द्वारा लिया गया है. इसी प्रकार मोहड़ में ही एक अलग खसरा नंबर में नीलामी 22 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2025-26 के लिए नीलामी में रेखा सोनी पति विजय सोनी द्वारा दिया गया है. अधिकारियों ने मौके की जांच पर कुछ स्थानों पर धान की फसल पाया. बाकि पड़त जमीन पाई गई है.

नए वर्ष के जश्न में शून्य घटना शून्य दुर्घटना थीम पर फोकस पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील की

राजनांदगांव. पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शून्य घटना-शून्य दुर्घटना थीम से काम शुरू किया है. इसके लिए आम लोगों को भी सहभागिता की अपील की है. ताकि नए साल के जश्न के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न घटित हो.

पुलिस ने पर्यटकों, श्रद्धालुओं व आम लोगों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए, जिले के सभी कार रेंटल प्रतिष्ठानों, होटल, डाबा व रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया है. उन्हें सुरक्षा व कानून-व्यवस्था से संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं. कार रेंटल प्रतिष्ठानों को किराये पर वाहन देने से पूर्व ग्राहकों की वैध पहचान व ड्रइविंग लाइसेंस का सत्यापन करने कहा है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस व डॉयल 112 को देने कहा गया है. इसके अलावा होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट संचालकों को अपने परिसरों में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध रखने कहा गया है. वहीं अवैध गतिविधियों, नशे, हुड़दंग, डीजे की तेज आवाज पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes