जशपुरनगर:-
संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एसबीकेएफ) द्वारा राष्ट्रीय खेल (तीरंदाजी) प्रतियोगिता 30 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक जयपुर में आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में जशपुर जिले के कांसाबेल निवासी बृजदेव सिंह ने कम्पाउंड राउंड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल कर अपने राज्य एवम जिले का नाम रोशन किया है.
इस संबंध में बृजदेव की माँ देवमती सिंह जो बटईकेला हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता हैं ने बताया कि बृजदेव ने सीमित संसाधन के बावजूद भी अपनी तीरंदाजी के जुनून को जीवित रखा है. वर्तमान में बृजदेव सरस्वती महाविद्यालय अम्बिकापुर में बीपीईएस की पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई के साथ साथ ही पिछले एक वर्ष से सरगुजा तीरंदाजी संघ के निर्देशन में अम्बिकापुर में ही कोचिंग ले रहा है. बृजदेव का लक्ष्य है कि तीरंदाजी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत समेत छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करना.
गौरतलब है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी खेल को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सतत् प्रयासरत हैं. जिलेवासियों को बहुत जल्द जशपुर जिले के सन्ना में 30 करोड़ की लागत से तीरंदाजी अकादमी, जशपुर मुख्यालय में 20 करोड़ की लागत से एटलेटिक्स काम्प्लेक्स एवम कुनकुरी में 100 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स देखने को मिलेगी.