रायपुर
छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ द्वारा सवा महीने से चल रहे ऑनलाइन कार्यो के बहिष्कार को स्थगित कर दिया है
सचिव राजस्व को लिखे पत्र में संघ द्वारा कहा गया है कि 16 दिसम्बर से छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ ऑनलाइन कार्यो का बहिष्कार अपनी पूर्व लंबित मांगो की स्वीकृति हेतु कर रहा थ
परंतु आदर्श आचार संहिता लागू होने एवम आम जनता को ऑनलाइन कार्यो के बहिष्कार से हो रही परेशानी को मद्देनजर बहिष्कार को स्थगित किया जा रहा है
इस आशय की सूचनासंघ द्वारा सभी कलेक्टर को भी प्रेषित की गई है