जशपुर
सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 26 दिसंबर को विडियो कान्फ्रेस में दिये गये निर्देश के परिपालन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम.आर. यादव के द्वारा आज सभी शासकीय / अशासकीय हॉयर सेकेण्डरी एवं हाईस्कुल के प्राचार्य एवं सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक बगीचा में ली गई । बैठक में निम्नानुसार एजेण्डे पर चर्चा किया गया एवं एजेण्डावार कार्य में प्रगति लाने हेतू निर्देशित किया है।
सभी शासकीय/अशासकीय संस्थाओं के कक्षा 06 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन दिनांक 29 दिसंबर तक कराये जाने का निर्देश दिया गया। शिक्षकों तथा पालकों का भी पंजीयन अधिकतम कराये जाने का निर्देश दिया गया।स्वच्छ विद्यालय एवं स्वच्छ कार्यालय पर चर्चा करते हुए विकास खण्ड स्तर के सभी कार्यालयों एवं सभी विद्यालय को साफ-सफाई एवं रंगाई- पोताई एवं परिसर को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। दिनांक 31 दिसंबर तक स्वच्छता कार्य पूर्ण कर प्रमाण पत्र विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बगीचा में प्रस्तुत करने का निर्देशित दिया गया। अपार आईडी के संबंध में चर्चा करते हुए सभी संस्थाओं में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं का अपार आईडी शतप्रतिशत बनाये जाना है। उक्त कार्य में आ रही दिक्कतों को तत्काल निराकृत करते हुए सभी संस्थाओं के द्वारा शतप्रतिशत अपार आईडी जनरेट करने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। तम्बाकू निषेध पर चर्चा करते हुए संस्था परिसर से 100 गज की दूरी पर स्थित दुकानों में तम्बाकू विक्रय शक्ति से प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया। उक्त संबंध का सूचना पटल सभी विद्यालयों में तम्बाकू निषेध का बोर्ड लगवा लिया गया है तथा पीली पट्टी भी बनावा लिया गया है। छात्रवृत्ति पोर्टल में तम्बाकू निषेध का प्रमाण पत्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यूडाईस पोर्टल में बालबाड़ी में जिन संस्थाओं में दर्ज संख्या निरंक है। उन संस्थाओं बच्चों का दर्ज संख्या ऑनलाईन एण्ट्री किया जाने पर चर्चा किया गया।यूडाईस पोर्टल में ड्राप बाक्स में बच्चों की संख्या अधिक दिख रही है ड्राप बाक्स से बच्चों उनकी संस्थाओं में इनपार्ट करने का निर्देश दिया गया। न्योता भोजन पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह में सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कम से कम एक बार न्योता भोज कराये जाने पर विस्तृत चर्चा की गई तथा कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने पर जोर दिया गया।छात्रवृत्ति पोर्टल में जिन बच्चों का छात्रवृत्ति भुगतान नहीं किया गया है उनको संस्था के आईडी से एकाण्ट नम्बर तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया गया।
उल्लास कार्यक्रम के तहत असाक्षर व्यक्तियों को गांव में स्वयं सेवको द्वारा पढ़ाई कराकर साक्षर बनाया जाना है उक्त संबंध में विस्तृत से चर्चा की गई एवं दिशा निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार टोप्पो, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक कृष्ण कुमार राठौर तथा सभी शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल एवं हॉयर सेकेण्डरी के प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे।