अम्बिकापुर
संत हर केवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर के द्वारा नशा एवं तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास हेतु भावी शिक्षक – शिक्षिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि डा शैलेन्द्र गुप्ता जिला नोडल अधिकारी एचआईवी/एड्स, क्षयरोग एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रभारी सरगुजा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सह निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर , अतिथि रणधीर सिंह प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं प्राचार्य डॉ अंजन सिंह संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय के अध्यक्षता में निबंध, रंगोली,पेंटिंग प्रतियोगिता एवं कार्यशाला आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश भगवान एवं मां सरस्वती के पूजा अर्चना माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् संत हर केवल शिक्षा महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान तिलक एवं बैच लगाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान सरगुजा ने कहा कि सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में स्वैच्छिक संगठनों, एवं सम्बन्धित विभागों के समन्वय से सरगुजा जिले को नशा मुक्त एवं तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु निरंतर हस्तक्षेप किए जा रहे हैं।पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भावी शिक्षक -शिक्षिकाओं को व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण घटक संचार,संचार के प्रकार,संचार के माध्यम, संचार के महत्व पूर्ण तथ्य,प्रभावी संचार,संचार प्रक्रिया, नेतृत्व के संबंध में समझ विकसित किया गया। मुख्य अतिथि डाक्टर शैलेन्द्र गुप्ता अपने उद्बोधन एवं पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं तम्बाकू के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक समझ विकसित किया गया साथ ही कोटपा एक्ट के प्रावधानों के बारे में भावी शिक्षक – शिक्षिकाओं को अवगत कराया गया। नशा त्यागें ज़िन्दगी नहीं। तम्बाकू सेवन से तम्बाकू सेवन करने वाले ही नहीं बल्कि उनके परिवार एवं आस -पास के लोग भी विभिन्न प्रकार के बिमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। जिससे देश की उत्पादकता एवं विकास प्रभावित होता है। अतः हम सभी को तम्बाकू के विभिन्न उत्पादों का सेवन लोग न करें, इसके लिए जागरूक करना होगा। निबंध, रंगोली एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में सहभागी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ अंजन सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब हम सभी स्वयं जागरूक बने एवं अपने आस पास के समुदाय को नशा एवं तम्बाकू सेवन नहीं करने हेतु जागरूक करें।साथ ही अतिथियों, प्राध्यापकों एवं भावी शिक्षक -शिक्षिकाओं का सहृदय आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक पूजा दुबे, सुमन पाण्डेय, रानी पाण्डेय,चन्दा सिंह,निरू त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, संगीता श्रेष्ठ, सीता मिश्रा एवं चांदनी सिंह का सराहनीय योगदान रहा।