Sunday, January 18, 2026
No menu items!
Homeराष्ट्रीयसफल मिशन के बाद जहां पीएम मोदी ने ख़ुशी जताई वही दूसरी...

सफल मिशन के बाद जहां पीएम मोदी ने ख़ुशी जताई वही दूसरी तरफ सुभांशु के माता पिता मौके पर हुए भावुक

नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे धरती पर लौट आए हैं. वह 18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस लौटे हैं. एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए शुभांशु ने ISS पर कई वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिसमें पौधों की वृद्धि और माइक्रोग्रैविटी के प्रभाव का अध्ययन शामिल था. सुभांशु शुक्ला की इस धरती पर वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया. इस सफल मिशन के बाद जहां पीएम मोदी ने ख़ुशी जताई वही दूसरी तरफ सुभांशु के माता पिता मौके पर बेहद भावुक दिखाई दिए.

मां बोली- ‘बेटा बहुत बड़ा मिशन पूरा करके लौटा है’

इस खास मौके पर शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने कहा कि बेटा बहुत बड़ा मिशन पूरा करके लौटा है. आंखों में आंसू आना स्वाभाविक है. साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे गया और कैसे वापस आया, सब देखना एक बड़ी बात थी. बेटे के लौटने पर वह बहुत खुश हैं. मां ने कहा कि मन ही मन वह भगवान से प्रार्थना कर रही थीं कि लैंडिंग सुरक्षित हो जाए. अब सारा डर खत्म हो गया है और वे पूरी तरह निश्चिंत हैं.

सुरक्षित धरती पर लौटे शुभांशु

वहीं शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमारे बेटे को आशीर्वाद दिया. मिशन की सफलता के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया. शुभांशु की वापसी पर परिवार ने केक काटा और खुशियां मनाईं.

Axiom-4 टीम में कौन-कौन हैं?

  • इस मिशन के चार सदस्यीय दल में शामिल हैं.
  • पैगी व्हिटसन- मिशन कमांडर
  • शुभांशु शुक्ला- पायलट
  • स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की- मिशन विशेषज्ञ
  • टिबोर कापू – मिशन विशेषज्ञ

बता दें कि, चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने सोमवार शाम 4:35 बजे (IST) ISS से निकले थे. वे ड्रैगन कैप्सूल में सवार थे. अब 22.5 घंटे की यात्रा के बाद ड्रैगन कैप्सूल कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में ‘स्प्लैशडाउन’ किया गया.

इसरो ने 550 करोड़ रुपये खर्च कर भेजा था अंतरिक्ष

इस मिशन के लिए इसरो ने लगभग ₹550 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह मिशन इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान’ के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है, जिसे 2027 में लॉन्च किया जाना है। शुक्ला का यह अनुभव उस मिशन की तैयारी में बेहद उपयोगी साबित होगा।

धरती पर लौटने के बाद होगा रिहैब फेज

स्पेस से लौटने के बाद शुक्ला और उनकी टीम को सात दिनों तक पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में ढलने के लिए पुनर्वास (रिहैबिलेशन) प्रक्रिया से गुजरना होगा। वजनहीन वातावरण में रहने के बाद शरीर को फिर से सामान्य स्थिति में लाने के लिए यह जरूरी है। इस पूरी प्रक्रिया को वैज्ञानिकों की निगरानी में किया जाएगा।

अंतरिक्ष में भारत की नई पहचान

शुभांशु शुक्ला की यह यात्रा सिर्फ एक मिशन नहीं, बल्कि भारत की नई अंतरिक्ष पहचान का प्रतीक है। वे न केवल आईएसएस जाने वाले पहले भारतीय बने, बल्कि उन्होंने यह दिखा दिया कि भारत अब अंतरिक्ष अन्वेषण की अग्रणी दौड़ में शामिल हो चुका है। उनकी वापसी का हर भारतीय को बेसब्री से इंतजार है।

18 दिन अंतरिक्ष में सुभांशु ने क्या-क्या किया

  • 60 वैज्ञानिक प्रयोग: शुभांशु ने मिशन के दौरान 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया। इनमें भारत के सात प्रयोग शामिल थे। उन्होंने मेथी और मूंग के बीजों को अंतरिक्ष में उगाया। स्पेस माइक्रोएल्गी’ प्रयोग में भी हिस्सा लिया। अंतरिक्ष में हड्डियों की सेहत पर भी प्रयोग किए।
  • पृथ्वी की तस्वीरें: शुभांशु ने ISS के कपोला मॉड्यूल से पृथ्वी की शानदार तस्वीरें खींचीं, जो सात खिड़कियों वाला एक खास हिस्सा है।शुभांशु ने मिशन के दौरान 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया। इनमें भारत के सात प्रयोग शामिल थे। उन्होंने मेथी और मूंग के बीजों को अंतरिक्ष में उगाया। स्पेस माइक्रोएल्गी’ प्रयोग में भी हिस्सा लिया। अंतरिक्ष में हड्डियों की सेहत पर भी प्रयोग किए।
  • प्रधानमंत्री से बात: 28 जून 2025 को शुभांशु ने ISS से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से भारत बहुत भव्य दिखता है। पीएम ने पूछा कि आप गाजर का हलवा लेकर गए हैं। क्या साथियों को खिलाया। इस पर शुभांशु ने कहा- हां साथियों के साथ बैठकर खाया।
  • छात्रों से संवाद: 3, 4 और 8 जुलाई को उन्होंने तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु और लखनऊ के 500 से अधिक छात्रों के साथ हैम रेडियो के जरिए बातचीत की। इसका मकसद युवाओं में STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) के प्रति रुचि बढ़ाना था।
  • ISRO के साथ संवाद: 6 जुलाई को उन्होंने ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की, जिसमें उनके प्रयोगों और भारत के गगनयान मिशन के लिए उनके योगदान पर चर्चा हुई।
  • पृथ्वी की तस्वीरें: शुभांशु ने ISS के कपोला मॉड्यूल से पृथ्वी की शानदार तस्वीरें खींचीं, जो सात खिड़कियों वाला एक खास हिस्सा है।
Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes