कोतबा(vijay sharma)
नगर पंचायत कोतबा निर्वाचन हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा हुई । समीक्षा उपरांत प्राप्त 41 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए है,इसमें अध्यक्ष के पद के लिए दो अभ्यर्थी थे दोनों का आवेदन पात्र हुआ और 1 से 15 वार्ड तक 39 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन दिए थे पार्षद पद हेतु जो की सभी का फार्म पात्र पाए गए।
विदित हो कि इस बार एक भी फॉर्म अपात्र नहीं हुए हैं 41 लोगों के द्वारा अपने फॉर्म दिए गए 41 लोग पात्र हुए हैं
पिछले नगर पंचायत के चुनाव में एक फॉर्म वार्ड क्रमांक 10 से रिजेक्ट हो गया था भारतीय जनता पार्टी का जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी संगीता चौहान निर्विरोध चयनित हुई थी। इस बार सभी वार्डों में सीधा मुकाबला होगा।
अध्यक्ष पद में हितेंद्र सिंह एवं उमाशंकर भगत दोनों पात्र हैं, दो प्रत्यासियो के बीच सीधा मुकाबला होगा

(संवीक्षा पश्चात सभी दस्तावेज सील किये गए)
वार्ड क्रमांक 1 नगर पंचायत कोतबा में चार फॉर्म आए हैं जिसमें मोहन राम सिदार, परमानंद पैंकरा, शकीला कंवर के 2 फार्म इन्होंने दो फॉर्म दिए थे उनके दोनों फॉर्म स्टैंड है, वार्ड क्रमांक 2 में नरेश कुमार चौधरी सुदर्शन पटेल दोनों पात्र हैं ,वार्ड क्रमांक 3 में ललिता सिदार, लक्ष्मी सिदार ,सावित्री बाई सिदार तीनों पात्र हैं, वार्ड क्रमांक 4 में शारदा पैंकरा,कुसुम पैंकरा, कुंती पैंकरा ,तीनों के पात्र है, वार्ड क्रमांक 5 में सुमित कुमार शर्मा ,अशोक कुमार शर्मा दो लोगों ने अपना आवेदन दिया था दोनों पात्र हैं,वार्ड क्रमांक 6 में नीरू शर्मा , सविता प्रधान दो लोगों ने आवेदन दिया था दोनों पात्र हैं, वार्ड क्रमांक 7 में अहिल्या केरकेट्टा ,पीतांबर पैंकरा दो लोग थे दोनों पात्र हैं, वार्ड क्रमांक 8 में सत्यनारायण बंजारा ,जय नायक, भवन नायक, गौरव गुप्ता चारों के आवेदन पात्र हैं , वार्ड क्रमांक 9 में आकाश अग्रवाल , रोहित कुमार साहू दोनों के फॉर्म पात्र हैं,वार्ड क्रमांक 10 में नवीन कुमार चौहान , राम सिंह चौहान ,गंगा चौहान तीन लोगों ने आवेदन दिया था तीनों के आवेदन पात्र पाए गए, वार्ड क्रमांक 11 में सुमन शर्मा, लक्ष्मीबाई बंजारा दो लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया था दोनों पात्र हैं, वार्ड क्रमांक 12 में उर्मिला तिर्की सुनीता तिर्की दोनों के आवेदन पात्र हैं ,वार्ड क्रमांक 13 में तुलसी बाई जांगड़े, पूजा सोनी ,ललित सोनी प्रतिमा बाई चारों के प्राप्त आवेदन पात्र हैं, वार्ड क्रमांक 14 में पंकज शर्मा, अजय गुप्ता दो लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया था दोनों पात्र हैं ,वार्ड क्रमांक 15 में पुष्पा बेक ,जयशंकर दयाल झांप दो आवेदन प्राप्त हुए थे दोनों आवेदन पात्र हैं ,इस तरह से 41 लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन में 41 के 41 पात्र हुए हैं। इस बार किसी का भी आवेदन निरस्त नहीं हुआ है।
नगर पंचायत कोतबा से विजय कुमार शर्मा

