पत्थलगांव.
पत्थलगांव में आज अचानक तेज आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश से दर्जनों गांव में भारी नुकसान हुआ है।
आंधी और तूफान के साथ कई जगह पेड़ टूट कर सड़क और घरों पर भी गिर गए. मिर्जापुर, करमीटिकरा मे घरों पर पेड़ों की बड़ी डंगाल गिर जाने से 5 लोग घायल हो गए . आंधी तूफान के दौरान चिडरापारा मे एक पेड़ गिर जाने से 3 बिजली खंभे के तार टूट गए.

इस प्राकृतिक आपदा से पत्थलगांव , लुड़ेग, करमीटिकरा बागबहार सहित 20 गांव में छै: घंटे से विद्युत व्यवस्था ठप्प रही
विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का अमला
पेडों को सड़क से हटा कर आवागमन व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था को सुधारने देर रात तक मसक्कत करता रहा ,2 दिन पूर्व भी सुखरापारा में आये तूफान से पेट्रोल पंप ओर आस पास की छप्पर को भारी नुकसान हुआ था,