Wednesday, July 2, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनएक्ट्रेस शाजान पदमसी और व्यवसायी आशीष कनकिया बंध गए शादी के बंधन...

एक्ट्रेस शाजान पदमसी और व्यवसायी आशीष कनकिया बंध गए शादी के बंधन में

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ हाउसफुल 2 (Housefull 2) में और अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ (Dil Toh Baccha Hai Ji) में काम कर चुकी एक्ट्रेस शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) और व्यवसायी आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस कपल ने 5 जून को परिवार और दोस्त की मौजुदगी में शादी कर लिया है.

बता दें कि अपने शादी की जानकारी खुद शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) ने इंस्टाग्रम पर एक पोस्ट में खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए दिया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “यह दिन. यह एहसास. हमेशा के लिए हमारा.” एक्ट्रेस ने 22 नवंबर 2024 को कनकिया ग्रुप के डायरेक्टर और मूवी मैक्स सिनेमाज के सीईओ आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) से सगाई किया था. सामने आए फोटोज में शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) और आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) ने मैचिंग पेस्टल-टोन्ड ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रखा हैं. शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि आशीष ने उनको 13 नवंबर 2024 को शादी के लिए प्रपोज किया था. ढाई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला किया है.

कौन हैं आशीष कनकिया

एक्ट्रेस शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) के होने वाले पति कनकिया ग्रुप के डायरेक्टर और मूवी मैक्स सिनेमाज के सीईओ आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) हैं. अपने एक इंटरव्यू में शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) ने बताया था कि उनकी और आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) की मुलाकात बचपन के एक दोस्त ने करवाई थी और धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और अब इस कपल ने शादी कर लिया है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes