जशपुर
जशपुरनगर 26 अप्रैल 2024/स्वीप कार्यक्रम जश-प्रण के तहत आज ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली का आयोजन किया गया।
बाइक रैली में प्राचार्य डॉ. बी के राय, प्रोफेसर टी. आर. पाटले सहित लगभग 50 विद्यार्थी और कर्मचारी सम्मिलित हुए। बाइक रैली ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय से प्रारंभ होकर पालीडीह चौक तक आयोजित की गई। रैली में मतदान से संबंधित पोस्टर, बैनर और तख्तियों का उपयोग किया गया। रैली प्रारंभ होने के स्थल और समाप्ति स्थल पालीडीह चौक में मतदान के संबंध में व्याख्यान हुआ। लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका, चुनाव में एक वोट का महत्व, छत्तीसगढ़ में चुनाव के चरणों और निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारियां दी गई।