
आज हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कुनकुरी ग्रामीण मण्डल के ग्राम पंचायत नारायणपुर में देशभक्ति और एकता का अद्भुत संदेश देने वाली भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ यात्रा ग्राम के मुख्य मार्गों से गुज़री।
कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत भवन प्रांगण में राष्ट्रगान के साथ हुई, उसके बाद यात्रा को रवाना किया।
यात्रा के दौरान लोगों ने “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” जैसे नारों से वातावरण को गूंजायमान किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश के हर नागरिक को राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और गर्व का भाव जागृत करता है। तिरंगा न केवल हमारी आज़ादी का प्रतीक है, बल्कि यह एकता, विविधता और बलिदान की प्रेरणा भी देता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को तिरंगा वितरण किया गया और देशभक्ति की शपथ दिलाई गई।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार विजयआदित्य सिंह जूदेव, कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, डीडीसी श्रीमती अनीता सिंह, डीडीसी श्रीमती मलिता बाई , जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय, जनपद उपाध्यक्ष बालेश्वर यादव, संतोष सहाय, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, गणेश यादव, प्रतिमा भगत, अनूप नारायण बड़ाइक, शंकर यादव, शिवशंकर सिंह,संतन राम, तुलाधर यादव , गौतम राय, गोपाल यादव, श्रीमाती सरिता अंगिरा, बिरेश सनमानी,श्रीमती संतोषी नंदे, असलम आजाद, आकाश बाजपेयी,विकास नाग,अरुण मोहंती,यशवंत यादव, मयंक चौहान, मयंक सहाय, प्रमोद यादव,तुलेश्वर यादव, बघेल यादव, वेदप्रकास अंगिरा, मनोज यादव,हेमंत आपट , एवं समस्त क्षेत्रवासी तिरंगा यात्रा में सम्मिलित रहे।

