Saturday, September 13, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़जशपुर में ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज का भव्य जुलूस, अमन-शांति की...

जशपुर में ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज का भव्य जुलूस, अमन-शांति की दुआएं*पत्थलगांव सहित जिले में धूम धाम,सौहाद्र से मना ईद मिलादुन्नबी,

जशपुर। पूरे जिले में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जशपुर नगर में भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। हाथों में झंडे, नारे और धार्मिक गीतों के साथ पूरे नगर का माहौल जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी से गूंज उठा।

जुलूस की शुरुआत जामा मस्जिद से हुई और शहरभर में घूमते हुए यह दरगाह परिसर में पहुंचकर संपन्न हुआ। रास्ते भर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने हुज़ूर-ए-पाक की शान में नात, कलाम और सलाम पेश किए। इसी दौरान रैहान खान द्वारा प्रस्तुत “हुज़ूर आये” कलाम ने महफ़िल का रंग और भी बढ़ा दिया और उपस्थित लोग झूम उठे।

जुलूस की समाप्ति के अवसर पर दरगाह परिसर में विशेष दुआ का आयोजन किया गया। हज़रत मौलाना मंसूर ने देश में अमन, भाईचारा और शांति कायम रहने की दुआ की। साथ ही हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए विशेष दुआ की गई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य फैज़ान सरवर खान ने कहा,
“ईद मिलादुन्नबी का यह जुलूस हमें नबी-ए-करीम के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद दिलाता है। उन्होंने पूरी मानवता को शांति, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम दिया था। आज जरूरत है कि हम उन शिक्षाओं पर चलकर समाज में सौहार्द और आपसी भाईचारा कायम करें।”

पूरे आयोजन में मौलाना असरार, हाफिज आबिद हुसैन, हाफ़िज़ परवेज़, मौलाना नय्यर आज़म, अंजुमन इस्लामिया के तमाम ओहदेदार सदर महबूब अंसारी, सेक्रेटरी कलीमुल्लाह मलिक, ज़ुल्फ़िक़ार सिद्दीकी, रफीक नाज़िर, बैदर खान, शब्बू क़ुरैशी, मोबीन खान, तनवीर क़ुरैशी, सरफ़राज़ आलम, शकील सिद्दीकी, लतीफ अंसारी, अज़हर अली, सहजाद अंसारी, इरफान खान, सफीउल्लाह सिद्दीक़ी, अधिवक्ता शब्बीर अहमद, शकील खान, सज्जु खान, अनवर खान, चांद खान, सगीर खान, छोटे अंसारी, राज अंसारी, दानिश अंसारी, बिट्टू मलिक, वसीम खान, बेलाल अंसारी, तनवीर खान, जिलानी अंसारी, शकील अंसारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए और जगह-जगह समाज के लोगों ने जलपान और स्वागत की व्यवस्था की। जशपुर नगर में इस जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े और माहौल पूरी तरह धार्मिक उल्लास एवं भाईचारे से सराबोर रहा।

पत्थलगांव में भी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर समाज के लोगो ने अस्पताल पहुच मरीज़ों को फल वितरण कर भाईचारे,एवम सेवा का संदेश दिया,

बड़ी संख्या में मौजूद रहे कमेटी सदस्य
फल वितरण कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की, उन्हें फल भेंट किए और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान अस्पताल में मौजूद आम लोगों ने भी कमेटी के इस कदम की तारीफ की।
समाज के लिए प्रेरणा
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मौलाना शौकत अंसारी, परवेज सदर,अनवर, मेहबूब खजांची,पिनटु, इस्लाम खान, निजामुद्दीन,फिरोज,सलीम प्रभारी,मजहर,राज खान ,जावेद,मेराज,बबलू,नेवशाद,हैदर अली,कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि हिमायते मुस्लिम कमेटी समय-समय पर समाज के जरूरतमंदों की मदद करती रही है और आगे भी इंसानियत की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

पीपी न्यूज़ संपादक रविन्द्र भाटिया की ओर से ईद मिलादुन्नबी की बहुत बहुत बधाई

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes