Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeराष्ट्रीयपीएम नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे NCP...

पीएम नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे NCP नेता नवाब मलिक ने तंज कसा

Nawab Malik On Ek Hai Toh Safe Hai Slogan: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे NCP (अजित पवार गुट) नेता नवाब मलिक ने तंज कसा है। मलिक ने कहा कि यह तो बहुत बढ़िया बात है कि बीजेपी अपने विचार बदल रही है। नवाब मलिक ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर ग्लास आधा पानी भरा है तो हमें उसमें पानी देखना चाहिए न कि आधा खाली है, यह कहकर दुख मनाना चाहिए। गाय का दूध देखा जाता है, वो कितना गोबर करती है वो नहीं।

मलिक ने कहा कि हमारी ताकत ही एकता में है और एक रहने में ही फायदा है, चाहे हिंदू-मुस्लिम-सिख या ईसाई हो, सभी को एक होना ही चाहिए। मुझे तो लगता है लोगों को इसे पॉजिटिव लेना चाहिए। बता दें कि एनसीपी (अजित पवार) बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ महायुति गठबंधन का हिस्सा है। अजित पवार बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र विस चुनाव लड़ रही है। चुनाव में बीजेपी ने अजित पवार को नवाब मलिक को टिकट नहीं देने के लिए कहा था। भाजपा की नाराजगी को नजर अंदाज कर अजित पवार ने मलिक को टिकट दिया है। इस लेकर दोनों पार्टियों के बीच अंदर ही अंदर मनमुटाव चल रहा है।

अब पीएम नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर नवाब मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा, “हमारी ताकत ही एकता में है और एक रहने में ही फायदा है, चाहे हिंदू-मुस्लिम-सिख या ईसाई हो, सभी को एक होना ही चाहिए। मुझे तो लगता है लोगों को इसे पॉजिटिव लेना चाहिए। नवाब मलिक ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर ग्लास आधा पानी भरा है तो हमें उसमें पानी देखना चाहिए न कि आधा खाली है, यह कहकर दुख मनाना चाहिए। गाय का दूध देखा जाता है, वो कितना गोबर करती है वो नहीं।

‘हर पार्टी को लगता है उसकी पार्टी का मुख्यमंत्री हो’
एनसीपी नेता ने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि हर पार्टी को लगता है कि उसकी पार्टी का मुख्यमंत्री हो। एक ही पार्टी के कई लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। जयंत पाटिल के बयान पर कहा कि कुछ दिन पहले जो लोग घड़ी के चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे थे, वो आज ऐसी बात कर रहे हैं, मुझे लगता है यह चुनावी जुमला है। एनसीपी अजित पवार को जनता का पूरा समर्थन है और देखिएगा हवा का रुख भी इसी तरफ रहेगा।

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes