कुलुकेरा में बीजेपी की विशाल जनसभा मे वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री केदार कश्यप और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव की लोकप्रिय तेजतर्रार विधायक श्रीमती गोमती साय ने किया श्रद्धानंद बेसरा के समर्थन में प्रचार
झारखण्ड:- सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कुलुकेरा में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी जनसमर्थन देखने को मिला। इस जनसभा में छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पथलगांव विधानसभा की विधायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्रीमती गोमती साय भी शामिल हुईं, जिन्होंने बीजेपी उम्मीदवार श्रद्धानंद बेसरा के समर्थन में जनता को संबोधित किया।
जनसभा में मंत्री श्री केदार कश्यप और श्रीमती गोमती साय ने झारखण्ड की जनता से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रद्धानंद बेसरा का समर्थन मे वोट करें। श्री कश्यप ने कहा, “आपका एक वोट क्षेत्र के विकास और प्रगति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। हम एक मजबूत और जनहितकारी सरकार बनाने के लिए श्रद्धानंद बेसरा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आपसे आग्रह करते हैं।”
पत्थलगांव की लोकप्रिय विधायक श्रीमती गोमती साय ने भी जनता से अपील करते हुए कहा, “सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं है, मेरी कोशिश है कि झारखंड का सूरत बदलनी चाहिए यहां भी विकास की गति को रफ्तार मिले और डबल इंजन की सरकार मे विकास निश्चित ही दुगुनी गति से होगी साय जी कहती है…मेरे सीने न सही, तेरे सीने में ही सही, आग कहीं भी हो, आग लगनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है और अब वक्त है कि इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाया जाए। जिस प्रकार से एक साल पहले छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हमारी सरकार ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और जनता से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की और सरकार बनते ही हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सरकार ने उन सभी घोषणाओं को एक साल मे एक एक घोषणा को पूरा करने का काम किया क्योंकि ये घोषणा नहीं मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है इसलिए आज मैं आप सभी से अपील करती हूं झारखण्ड की पावन धरती की दशा दिशा और सूरत बदलने के लिए दुगुनी गति से विकास के लिए भारी बहुमतों से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे और अपना बहुमूल्य वोट हमारे भाजपा के प्रत्याशी भाई श्रद्धानंद बेसरा जी को प्रचंड बहुमतों से विजई बनाए ।
आज जनसभा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था, और भाजपा नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी जोर दिया। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि बीजेपी सरकार क्षेत्र की बेहतरी और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।