जशपुर
आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडाँड मैं त्रैमासिक परीक्षा के बाद शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया बैठक के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच किशोर लाकड़ा बैठक की अध्यक्षता किय राम शंकर सिदार एवं श्रीमती फलित ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात संस्था के प्राचार्य के. टोप्पो के द्वारा त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम सभी के समक्ष रखा गया।
कक्षा नौवीं दसवीं 11वीं एवं 12वीं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों के हाथों से सम्मानित किया गया एवं पुरस्कृत भी किया गया
विगत दिनों विद्यालय में आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों जैसे नशा मुक्ति निबंध स्लोगन वीर गाथा प्रोजेक्ट रंगोली मेहंदी इत्यादि में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। बैठक को अतिथियों ने भी संबोधित किया मुख्य अतिथि किशोर लाकड़ा ने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया अध्यक्ष श्रीमती फलित ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने के लिए कहा। प्राचार्य महोदय द्वारा अभिभावकों के समक्ष विद्यार्थियों की अनियमित उपस्थिति को विशेष जोर दिया गया और यह निवेदन किया गया कि विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय भेजने में शिक्षकों का सहयोग करें ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।
अंत में शिक्षक विनोद वैद्य के आभार प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में सभी कक्षा शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।