Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, देश के टॉप 5 बेरोजगारी दर वाले राज्यों...

वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, देश के टॉप 5 बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्‍तीसगढ़ शमिल, 10 लाख की कोकिन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 8 लोगों की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप, बदमाशों ने किराए पर ली कार को लूटा…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Today’s Top News: रेत चोरी रोकने गई वन विकास निगम की टीम पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबिर से ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाला से रेत निकालकर परिवहन करने की सूचना मिली थी. इस पर वन विकास निगम का अमला मौके पर पहुंचा, जिन्हें रेत माफियाओं ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा. वर्दी भी फाड़ दी. हमले में एक अफसर का सिर फूटा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य ने रोजगार सृजन के मामले में देश भर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हाल ही में जारी Periodic Labour Force Survey (PLFS) की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ ने देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. राज्य में चल रहे रोजगार सृजन और विकास प्रयासों के कारण छत्तीसगढ़ अब उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ चुका है, जो बेरोजगारी दर के मामले में राज्य की बड़ी सफलता को दर्शाता है.

 रायपुर. राजधानी पुलिस ड्रग्स रैकेट के नेटवर्क का लगातार पर्दाफाश करती नजर आ रही है. शहर में एक तरफ बड़ी टैक्नो पार्टीज में ड्रग्स समेत अन्य नशे की सप्लाई की शिकायत मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच और नार्कोटिक्स सेल की टीम एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही है. ड्रग्स के इंटरनेशनल नेटवर्क से लेकर अंतरराज्यीय तस्करों तक पुलिस अपना शिकंजा कस रहा है. रायपुर क्राइम ब्रांच ने मनी हाईस्ट की तर्ज पर चलने वाले प्रोफेसर ग्रुप का पर्दाफाश किया था. इस दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ तीन शातिर तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी. अब पुलिस की टीम शातिर तस्करों की निशानदेही पर तस्करी का बैकवर्ड नेटवर्क आर्यन ठाकरे को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से 10 लाख रुपए से अधिक का ड्रग्स बरामद हुआ है. इस पूरे मामले की जानकारी क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मित्तल ने प्रेसवार्ता कर दी है.

मोहला-मानपुर। मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड अंतर्गत ग्राम नीचे कोहड़ा में एक माह के भीतर एक के बाद एक 8 लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मौत कैसे हो रही है, इसका क्या कारण है ये फिलहाल रहस्य बना हुआ है. वहीं एक के बाद एक हो रही मौतों से थर्राए स्थानीय ग्रामीणों ने मौतों के कारण को तलाशने की कोशिश में गांव में बैठक कर इस मसले पर राय शुमारी की.

रायगढ़। जिले में आए दिन मारपीट और लूट की वारदातें सामने आ रही है, आज कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन से दो अज्ञात लोगों ने एक कार किराए पर बुक की और उसे टीपा खोल की ओर ले गए। जहां उन्होंने ड्राइवर पर चाकू से हमला किया और कार लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी ड्राइवर के साथ कार में बैठकर जाते हुए कैद हो गए।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes