जशपुर
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित बस्तामुक्त शनिवार कार्यक्रम के तहत विकासखंड मनोरा के विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों पर आधारित शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल नृत्य सामाजिक परंपरा की जानकारी बच्चों को प्रदान की जा रही है।
विकासखंड मनोरा में बस्तामुक्त शनिवार को प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना सभा योग व्यायाम के साथ शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं इस शनिवार वनांचल ग्राम पूर्व माध्यमिक शाला रांझाड़ीपा में जेंडर असमानता पर लघु नाटक प्रस्तुत हुआ पूर्व माध्यमिक शाला तालाशिली में सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर विकास लकड़ा को आमंत्रित कर केबीसी के तर्ज पर सामान्य ज्ञान एवं विषय से संबंधित प्रश्न पूछ कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। माध्यमिक शाला कलारु में डांडिया नृत्य एवं पुष्प रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुआ पूर्व माध्यमिक शाला शैला में बच्चे कथक नृत्य एवं अंग्रेजी से परिचय बोलना सीख रहे थे प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पाटिया में शारीरिक दंड अपराध की जानकारी के साथ विद्युत परिपथ के माध्यम से सुचालक एवं कुचालक का प्रदर्शन किया गया,मा.शा.डुमरटोली मे परेडअभ्यास के साथ बच्चों को पारंपरिक विरासत की जानकारी दी गयी।
शासकीय हाई स्कूल खरसोता में जनपद पंचायत मनोरा के जिला पंचायत सदस्य दिनेश्वर प्रधान के हाथों विद्यालय की 22 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया।