जशपुरनगर 12 अगस्त 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी नगरी क्षेत्र के सीएमओ की बैठक लेकर उनसे नगरीय क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कुनकुरी, पत्थलगांव, जशपुर के सीएमओ से बस स्टैंड हेतु जानकारी ली एवं प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने बगीचा सीएमओ को नदी के तट पर चौपाटी का प्रस्ताव और गौरव पथ का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने की निर्देश दिए। उन्होंने ने सभी सीएमओ को एस.टी.पी., डब्लू टी.पी.निर्माण कार्य करने के लिए कहा। जशपुर एवं कुनकुरी में ई-लाइब्रेरी नालंदा परिसर के तर्ज पर निर्माण हेतु शासन के निर्देश अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एसडीएम जशपुर को दीनदयाल उपाध्याय संस्कृतिक भवन निर्माण स्थल चयन करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री हरि ओम द्विवेदी सहित सभी सीएमओ उपस्थित थे।