Thursday, January 29, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़CM साय आज लेंगे विभागीय बैठक, SIR और मनरेगा पर दिल्ली में...

CM साय आज लेंगे विभागीय बैठक, SIR और मनरेगा पर दिल्ली में कांग्रेस की रणनीति तय, राजधानी में 3-दिवसीय रोजगार मेले का आग़ाज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज राजनीति, प्रशासन, रोजगार और खेल से जुड़ी कई अहम गतिविधियां रहने वाली हैं. मुख्यमंत्री की विभागीय बैठकों से लेकर दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक, रोजगार मेले की शुरुआत, धान खरीदी को लेकर आंदोलन और खेल उपलब्धियों तक प्रदेश की हर बड़ी खबर पर नजर रहेगी. पढ़िए आज की प्रमुख सुबह की खबरें…

साय कैबिनेट की अहम बैठक आज

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विभागीय बैठकों में व्यस्त रहेंगे. सुबह 11 बजे के बाद मंत्रालय स्थित महानदी भवन में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे, जहां विभागीय कार्यों और प्रगति को लेकर चर्चा की जाएगी. शाम 5 बजे मुख्यमंत्री रायपुर न्यू सर्किट हाउस में ई-प्रगति को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे. इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे.

दिल्ली में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक

छत्तीसगढ़ में एसआईआर और मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होगी। बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में होगी, जिसमें भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

बैठक में प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के नाम काटे जाने और गैर-भाजपा वोटरों को टारगेट करने के आरोपों पर चर्चा होगी। साथ ही संगठन विस्तार, लंबित नियुक्तियों, विपक्ष की भूमिका और मनरेगा को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

राजधानी रायपुर में आज से 3 दिवसीय रोजगार मेला

राजधानी रायपुर में आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत होगी. रोजगार मेले में 15 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी. इसमें केवल वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन आवेदन किया है. युवाओं को रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से यह मेला तीन दिनों तक चलेगा.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की प्रेस वार्ता आज

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे. विभागीय कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी देंगे. प्रेस वार्ता दोपहर साढ़े 12 बजे नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद ऑडिटोरियम में होगी.

धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग, आप का आज चक्काजाम

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित है. आम आदमी पार्टी ने इसे बढ़ाकर 28 फरवरी तक करने की मांग की है. आप नेताओं का दावा है कि करीब 5 लाख किसान अब तक धान नहीं बेच पाए हैं, जिसका मुख्य कारण ऑनलाइन पोर्टल में टोकन नहीं मिलना है.

इस मुद्दे को लेकर आप के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने आज 29 जनवरी को प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम का ऐलान किया है. राजधानी सहित जिला मुख्यालयों और नेशनल हाईवे-30 पर अभनपुर के मोहन ढाबा के पास दोपहर 12 बजे प्रदर्शन किया जाएगा.

व्हीलचेयर क्रिकेट में छत्तीसगढ़ ए टीम विजेता

16वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित व्हीलचेयर क्रिकेट में छत्तीसगढ़ ए टीम ने खिताब अपने नाम किया. कृषि विवि मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए किशन रावत की अगुवाई वाली टीम बी 114 रन ही बना सकी और 6 रन से हार गई. विजेता और उपविजेता टीमों को रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण सहित कुल 14 पदक जीते. इसमें 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं. नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में 22 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

शौर्य साहू और कबीर खान ने काता व कुमिते दोनों इवेंट में दो-दो स्वर्ण पदक जीते. वहीं विभिन्न आयु वर्गों में अभिमन्यु प्रताप सिंह, वीर साहू, आदित्य झा सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी पदक हासिल किए. रायपुर लौटने पर खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ कराते संघ द्वारा सम्मान किया गया.

आज राजधानी में कार्यक्रम

  • उर्स पाक पर शमा महफिल: पद्मश्री मदन चौहान व असलम रायपुरी, स्थान– दरगाह परिसर हलवाई लाइन, समय– रात्रि 9 बजे से.
  • भागवत कथा: रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम, कथाव्यास– पं. अखिलेश शास्त्री, समय– शाम 7 से 9 बजे.
  • वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण: भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति, स्थान– कालीबाड़ी रोड, समय– दोपहर 12 बजे से.
  • योग कक्षा: सत्यदर्शन योगाश्रम, सिविल लाइन, समय– शाम 5 से 6 बजे.
  • पीएससी निःशुल्क कोचिंग: विकास परिषद, नूतन स्कूल टिकरापारा, समय– शाम 5 से रात 9 बजे तक.
Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes