रायपुर | राजधानी रायपुर से तंजानिया के गोल्ड माइन में निवेश के नाम पर एक कॉनमैन ने निवेशकों को करोड़ों का चूना लगाया है. कॉनमैन ने विदेश में सोने की खदान (Gold Mine) में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर रायपुर के दो व्यवसायियों से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित व्यवसायियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
विदेशी निवेश का दिया झांसा
शिकायत के अनुसार, रायपुर निवासी समर्थ बरडिया और मुकुल चोपड़ा को यश शाह नामक युवक ने अपने जाल में फंसाया. आरोपी ने खुद को तंजानिया गणराज्य में एक गोल्ड माइन का मालिक बताया और उन्हें निवेश का प्रस्ताव दिया. इसके बाद एस.के.एम. बुलियन ट्रेडिंग लिमिटेड नाम से भागीदारी फर्म बनाकर भारत और तंजानिया के बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर कराई गई.
ऐसे खुली धोखाधड़ी की पोल
पीड़ितों का आरोप है कि पैसा मिलने के बाद न तो वहां खनन का कोई काम शुरू हुआ और न ही उन्हें निवेश की कोई अपडेट दी गई. जब उन्होंने पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. उन्हें यह पता चला कि तंजानिया के कानून के मुताबिक विदेशी नागरिक वहां गोल्ड माइन के सीधे मालिक या भागीदार नहीं बन सकते. लेकिन आरोपी ने निवेश हासिल करने के लिए कूटरचित (Fake) और फर्जी दस्तावेज दिखाए थे. साथ ही यह भी पता चला कि पीड़ितों की जानकारी के बिना फर्म के विदेशी खाते से 70 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 58 लाख रुपये से अधिक) निकाल लिए गए.
पुलिस ने शुरू की जांच
धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़ितों ने एसपी कार्यालय और सिविल लाइंस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र और अमानत में खयानत बताया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दस्तावेजों की जांच और बैंक ट्रांजेक्शन की डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है.

