



जशपुरनगर:-
कड़ाके की ठंड में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विशेष सामाजिक पहल “मुस्कान अभियान” के तहत गर्म कपड़ों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम जिले के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवडाँड़ के केरापाठ गाँव में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुस्कान टीम के दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति के साथ लगभग सौ से अधिक परिवारों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए.
इस अभियान के अंतर्गत बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार स्वेटर, जैकेट, ऊनी टोपी, मफलर, दस्ताने, बड़ों को पहनने के कपड़े व कंबल तथा गले के स्कार्फ़ वितरित किए गए. ठंड से बचाने के साथ-साथ बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था.
टीम मुस्कान के संस्थापक व संरक्षक एवम छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि “मुस्कान अभियान” मात्र गर्म कपड़े बांटने की पहल नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति हमारी शिक्षकीय संवेदनशीलता व जिम्मेदारी को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम गरीब परिवारों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, और बच्चों को ठंड से बचाना मानवता का सबसे बड़ा कार्य है.
उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में पिछले छः वर्षों से चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक मदद पहुँच सके.
कार्यक्रम में शामिल मुस्कान टीम के सदस्यों ने बच्चों को ठंड से बचाव के उपाय, ऊनी कपड़ों का सही इस्तेमाल, स्वच्छता का महत्व तथा सर्दी-जुकाम से बचने के सरल घरेलू उपायों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी किया.
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत देवडाँड़ की सरपंच बुधेश्वरी बाई, पंच त्रिभुवन यादव व गणमान्य नागरिक बालसाय ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं और जरूरतमंद बच्चों के जीवन में आशा की किरण जगाते हैं.
अंत में संस्था की ओर से सभी दानदाताओं, स्वयंसेवकों, शिक्षकों और सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से “मुस्कान अभियान” सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन आगामी समय में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्गों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस अवसर पर सरपंच बुधेश्वरी बाई, त्रिभुवन यादव, बालसाय, जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, महानन्द सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जनक यादव, कांता यादव, यू केरकेट्टा, इंद्रजीत सिंह, सुरसेन साय पैंकरा, संजय सिंह परिहार, कुलेन्द्र साय पैंकरा, राजकुमार राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

