रायपर

राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ का त्रैवार्षिक प्रदेश अधिवेशन का आठवां संस्करण रोहिणीपुरम रायपुर में दिनांक 11/01/2026 को संपन्न हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया | प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण तिवारी जी तथा महामंत्री अस्वनी चेलक जी द्वारा किया गया ।
राज्य कर्मचारी के प्रमुख मांगो में महिलाओं को मध्यप्रदेश तथा हरियाणा के समान २० दिवस की आकस्मिक अवकाश , परिवीक्षा अवधि को ३ वर्ष के जगह पर २ वर्ष करने की मांग , चिकित्सा सुविधा कैशलेस करने आदि शामिल थे ।
मुख्यमंत्री द्वारा संघ के प्रयास को देखकर मंच पर ही ३% DA बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई जिससे सभी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों में उल्लास का माहौल रहा ।
कार्यक्रम में जिला जशपुर से जिला संयोजक श्री उमेश कुमार सूर्यवंशी शामिल रहे ।
अधिवेशन में पुराने कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी गठित किया गया ।
प्रदेश के पेंशनर महासंघ से पधारे पदाधिकारों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया । सरगुजा से लेकर बस्तर तक बड़ी में पधारे संघ के सदस्यों की मौजूदगी अपने आप में गौरव की बात थी ।

