पत्थलगांव


उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए,स्वामी जी के शिकागो में विश्व धर्म सभा को संबोधित करते हुए जो युवाओं को आव्हान किया आज उनकी जयंती पर हमारा यही प्रण होना चाहिए उक्त विचार व्यक्त करते हुए श्री रविन्द्र भाटिया ने स्कूली बच्चों को भी आव्हान किया हमारा भी वर्तमान में परीक्षाएं नजदीक है इसलिए लक्ष्य होना चाहिए कि कैसे hm तैयारी करे कि स्कूल,परिवार ओर क्षेत्र का नाम रौशन हो,




फुलेता चौक पत्थलगांव स्थित आदर्श शारदा पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई,बच्चों द्वारा विद्यालय से चौक तक रैली निकाली गई,युवा दिवस अमर रहे,विवेकानंद जी की जय,सहित अनेक नारों से गूंज होती रही,

विद्यालय परिसर में ग्रामीण विकास परिषद के अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह भाटिया एवं प्राचार्य एन एस मौर्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया,बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया






