Saturday, December 20, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़छात्रा से जुड़े अपराध व ठगी के आरोप में आरोपी गिरफ्तार… चाकूबाजी...

छात्रा से जुड़े अपराध व ठगी के आरोप में आरोपी गिरफ्तार… चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल… सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग…

दुर्ग. भिलाई में बीबीए की छात्रा की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने दीपक ठाकुर नामक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दीपक ठाकुर ने छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद उससे 9 लाख 50 हजार रुपए भी वसूल लिए. दरअसल छात्र निजी महाविद्यालय में बीबीए की छात्रा है. इसी दौरान उसकी मुलाकात दीपक ठाकुर नामक युवक से हुई. दोनों के बीच बातचीत हुई फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ और दोनों फोन पर बात करने लगे. इसी बीच दीपक ठाकुर ने युवती को होटल लैंडमार्क में मिलने बुलाया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. इसी तरह उसने कई बार दुष्कर्म किया और युवती जब इसका विरोध करती तब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता. युवती से 9 लाख 50 हजार रुपये भी वसूल लिए. फिलहाल युवती की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.

चाकू बाजी की घटना में युवक घायल

दुर्ग. शुक्रवार की दोपहर को बस स्टैंड के आगे चर्च के पास चाकू बाजी की घटना हो गई. छोटे भाई के साथ हो रही मारपीट में बचाने गए बड़े भाई पर आरोपियों ने चाकू से वार कर हाथ मुक्के से मारपीट की. इससे बड़े भाई को चोटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मामला पद्मनापुर थाने का है.

जानकारी के मुताबिक दुर्ग खालसा स्कूल के छात्र यशवर्धन राजपूत का दूसरे स्कूल के छात्र के साथ विवाद हुआ था. बदला लेने की नीयत से दूसरे स्कूल के छात्र ने 10 लड़कों को बुलाकर यशवर्धन के साथ मारपीट की थी. यह जानकारी उसने अपने बड़े भाई केशव राजपूत को दी. आपस में सुलह करने की बात को लेकर आरोपियों ने चर्च के सामने यशवर्धन और केशव को बुलाया. वहां पर बात बढ़ने पर आरोपियों ने यशवर्धन राजपूत पर चाकू से वार करने का प्रयास किया. यह देख केशव राजपूत छोटे भाई को बचाने सामने आया, तब आरोपियों ने उस पर चाकू से वार किया और हाथ मुक्के से मारपीट की. घटना के बाद सभी आरोपी भाग निकले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खड़े ट्रक में लगी आग, अग्निशमन टीम ने पाया काबू

दुर्ग. कैनाल रोड परशुराम चौक पावर हाउस जोन एक में खड़े अज्ञात ट्रक में शुक्रवार की शाम को अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन की एक दमकल टीम मौके पर पहुंची. कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में लगे आग को काबू में किया. वहीं आग को आसपास खड़ी गाड़ियों के पास पहुंचने से रोक लिया. इस कार्रवाई में दल प्रभारी प्रवीण बारा, अग्निशमन कर्मी नरोत्तम टंडन, राजू लाल , योगेश्वर, शारदा प्रसाद, हीरामन ने अच्छी टीम बनाकर बड़ी घटना होने से रोक लिया. आग लगने का कारण अज्ञात है.

शहर में आज के कार्यक्रम 

शंकरा विद्यालय में वार्षिकोत्सव आज

भिलाई. श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 में 37 वार्षिकोत्सव 20 दिसंबर को शाम 5.30 बजे से आयोजित है. मुख्य अतिथि आईपीएस राजेश कुकरेजा कमांडेंट प्रथम बटालियन छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स होंगे. कार्यक्रम में जूनियर विंग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.

वैष्णों देवी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव आज

भिलाई. माता वैष्णों देवी पब्लिक स्कूल न्यू खुर्सीपार भिलाई में वार्षिकोत्सव का आयोजन 20 दिसंबर को किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गजेन्द्र यादव होंगे. अन्य अतिथियों के रूप में प्रीति गुप्ता प्राचार्या पं. नेहरू स्कूल न्यू खुर्सीपार और भूपेन्द्र यादव, संदीप अग्रवाल, दिलिप अग्रवाल मौजूद रहेंगे

उर्स मुबारक के मौके पर महफिल-ए-कव्वाली

दुर्ग. शान-ए-ख्वाजा के बैनर तले शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से काबुली सरकार के दरगाह के सामने पुराना बस स्टैंड में शहंशाह-ए-हिन्दुस्तान, हिन्द वली सरकार, ख्वाजा गरीब नवाज के 814वां उर्स मुबारक के मौके पर महफिले-ए-कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया हैं. जिसमें अंचल के ख्याति लब्ध फनकार शाहिद-आरिफ एण्ड पार्टी द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के शान में बेहतरीन कलाम पेश करेंगे.

भोजपुरी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन

भिलाईनगर. छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के द्वारा 20 दिसबर की संध्या 4 बजे से होटल अमित पार्क, सुपेला में भोजपुरी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अभिजीत सिंह होंगे. अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं मुख्य संरक्षक संजय ओझा करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि राकेश पांडे अध्यक्ष, खादी एवं ग्रामोद्योग, संतोष शर्मा उद्योगपति एवं संरक्षक, के. के. झा उद्योगपति एवं संरक्षक, मदन मोहन त्रिपाठी शिक्षाविद् एवं संरक्षक होंगे.

रेल यात्री सेवा संघ की बैठक

भिलाईनगर. छत्तीसगढ़ यूपी बिहार रेल यात्री सेवा संघ की एक आवश्यक बैठक उत्तर भारतीयों के लिए ट्रेन के परिचालन संबंध में चर्चा हेतु शनिवार 20 दिसंबर को सुबह को 11 बजे से रखी गई है. संघ के अध्यक्ष हाजी एम एच सिद्दीकी ने बताया कि बैठक मोहम्मद सलीम एडवोकेट, फर्स्ट फ्लोर चौहान प्लाजा जी ई रोड के समीप होगी. इस आवश्यक बैठक में उत्तर प्रदेश व बिहार आने जाने वाले छपरा, सिवान, देवरिया और गोरखपुर के लोगों से उन्होंने आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आवश्यक बैठक में शामिल होंगे.

मोतीलाल वोरा की जयंती

दुर्ग. भारतीय राजनीति में शालीनता, संयम और संवेदनशीलता के पर्याय रहे, “राजनीति के मोती” कहे जाने वाले मोतीलाल वोरा की जयंती 20 दिसंबर को उनकी कर्मभूमि दुर्ग में श्रद्धा, सम्मान और स्मृतियों के साथ मनाई जाएगी. इस अवसर पर राजेंद्र पार्क चौक स्थित मोतीलाल वोरा की प्रतिमा स्थल पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक सादे, गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें उनके जीवन, विचारों और दुर्ग के विकास में उनके अविस्मरणीय योगदान का स्मरण किया जाएगा. दुर्ग शहर के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने दुर्ग शहर नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से पधारने का अनुरोध किया है. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes