Friday, December 19, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़बोरे में बंद महिला के शव का रहस्य सुलझा… अमलेश्वर में 21...

बोरे में बंद महिला के शव का रहस्य सुलझा… अमलेश्वर में 21 दिसंबर को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन… नशीली दवा बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। कुछ दिनों पूर्व बोर में बंद मिला महिला के शव वाले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों तुलाराम बंजारे निवासी कोसा नगर सुपेला, गोवर्धन बंजारे कोसा नगर सुपेला तथा शक्ति भौयर कोसा नगर को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है. मुख्य आरोपी पूर्व में भी हत्या का आरोपी रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 13 दिसंबर की सुबह चन्द्रा मौर्या टाकीज अंडर ब्रिज के पास कार सर्विसिंग सेन्टर के सामने स्थित नाले में बोरे में बंद व रस्सी से बंधी महिला का शव मिलने पर आस पास सनसनी फैल गई थी. घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी. थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था. अज्ञात महिला की पहचान एवं आरोपी की पहचान हेतु विशेष टीम गठित की गई थी. अज्ञात महिला की पहचान कार्यवाही व आरोपियों की पतासाजी में टीम लगाई गई थी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने तथा टेक्निकल टीम भी लगी थी.

कृष्णा नगर सुपेला निवासी आमरौतिन पति योगेश निर्मलकर 17 दिसंबर को थाना सुपेला पहुंची थी. मृतिका की फोटो गोदना चुड़ियों को देखकर प्राथमिक तौर पर मृतिका को आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में पहचान की थी. उसने बताया कि आरती इस पहले अपने दो पतियों को छोड़ चुकी थी .

शराब पीने के बाद हुआ था विवाद : 5 दिसंबर को वह आरती के साथ अपने घर में शराब पिया और बचा हुआ खाना दोनों ने मिलकर खाया. इसी दौरान उसका विवाद आरती से हो गया. दोनों नशे में थे. आरती गाली गलौज हाथा पाई में उतारू हो गई थी, तब उसने गुस्से में आरती को थप्पड़ मारा और कहा कि तुझे मार डालूंगा. यह कहते हुए उसने भारती के सिर को दीवार से टकरा दिया जिससे आरती जमीन में गिर गई. कुछ देर बाद आरती के शरीर को छूकर देखा, बदन ठंडा हो गया था. इसके बाद आरोपी ने आरती का शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक की रस्सी के बांध दिया जिससे आरती का शव छोटा हो गया था. फिर जूट एवं प्लास्टिक की बोरी में शव को सिर व पैर तरफ से डाल दिया. बोरी के उपर काला प्लास्टिक लपेट कर बांध दिया था.

अमलेश्वर में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 21 को

सेलूद। अमलेश्वर में थाना के सामने, स्कूल मैदान में सर्व हिन्दू समाज द्वारा 21 दिसंबर को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सुबह 11 बजे पूजा अर्चना सांस्कृतिक कार्यकम दोप. 12बजे से होगा. उसके बाद संत समागम एवं वक्ताओं का सम्बोधन / प्रवचन दोप. 1 बजे प्रसादी का वितरण 3 बजे से होगा.

श्रीमद् भागवत कथा 5 जनवरी से

नंदिनी अहिवारा। गांव के महामाया पारा में आगामी 5 जनवरी से 13 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. नौ दिवसीय इस महायज्ञ में व्यासपीठ पर सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी एवं कथा व्यास पं. मुरली शर्मा विराजमान होंगे.

नशीली दवाई बिक्री करने 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। हरना बांधा थाना कोतवाली क्षेत्र के कुछ लोगों को नशीली दवाई बिक्री करने के शक में पकड़कर बुधवार की रात को पूछताछ में लिया गया था. जानकारी के मुताबिक इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 आरोपियों रूपेश मेश्राम, गोलू श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद खान, गुलाब भवते, मंगल सारथी, महादेव साहू को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. इस मामले को लेकर वार्डवासियों ने कोतवाली थाना में संदेहियों को बुधवार की रात में पकड़ने के बाद रात भर थाने में रखने एवं उन पर बेवजह कार्रवाई करने की बात को लेकर थाना पहुंच कर आक्रोश व्यक्त किया. वार्ड वासियों एवं परिजनों ने इन लोगो को जबरन आरोपी बनाए जाने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया है. इस प्रकरण को लेकर गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना में गहमा गहमी की स्थिति रही. इस मामले में अधिक जानकारी लेने वाले के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन लगाया गया परंतु किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया था.

आज के आयोजन

सेलूद में युवा उत्सव का आयोजन

सेलूद। खेल एवं युवा कल्याण दुर्ग के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सेलूद में 19 दिसम्बर की सुबह 10 बजे से युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ युवा उत्सव वर्ष 2025-26 के तहत राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है.

उमरपोटी में गुरु घासीदास जयंती समारोह

उतई। ग्राम उमरपोटी के जय स्तंभ चौक में 19 दिसंबर को संत शिरोमणी गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. मुख्य अतिथि अरुण कुमार श्रीवास्तव चतुर्भूज मेमोरियल फाऊंडेशन होंगे. विशेष अतिथि झमित गायकवाड़ जनपद सदस्य, विजेन्द्र साह सरपंच ग्राम पंचायत उमरपोटी होंगे. रात्रिकालीन 10 बजे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच लोक रागिनी की प्रस्तुति होगी.

निःशुल्क एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर

जामगांव-आर। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत “आरोग्य परंपरा धरोहर” अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में आयुष विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पाटन ब्लाक के ग्राम बोरवाय में निःशुल्क एक दिवसीय पाटन विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य एवं जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 19 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक ग्राम पंचायत बोरवाय (औरी), विकासखंड पाटन में आयोजित होगा. शिविर में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा सहित आयुष पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं उपचार की निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष पाटन कीर्ति नायक तथा जिला पंचायत सदस्य दुर्ग कल्पना नरद साहू होंगे.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes