जबलपुर


सिक्ख यूथ &सीनियर एसोसिएशन इंडिया रजि.के अध्यक्ष स.दलवीर सिंघ जस्सल ने भेजे गए एक पत्र के मध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अपील कर “वीर बाल दिवस” का नाम बदलकर साहिबजादे शहीदी दिवस करने का अनुरोध करते हुए कहा कि श्री अकाल तख्त के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए साहिबजादा ज़ोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत को सिक्ख मर्यादा की एक पवित्र विरासत बताया, और कहा कि मौजूदा नाम नेक इरादे से रखा गया है, लेकिन “धर्मनिरपेक्ष व्याख्याओं से कमजोर हो गया है” और इसमें धार्मिक गहराई की कमी है।उन्होंने लिखा, “यह नाम बदलना सिर्फ़ नामकरण का मामला नहीं है, बल्कि सिक्ख मर्यादा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
यहां ध्यान देने वाली बात है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों के बलिदान को बचपन की बहादुरी की कहानी के रूप में नहीं, बल्कि “दिव्य बलिदान की मशाल” के रूप में याद किया जाना चाहिए । एवं इस इतिहास को पूरे देश के स्कूल ,कालेज व यूनिवर्सिटी स्तर के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए।
SGPC और अकाल तख्त सहित अनेको संगठनों ने ऐसी मांग का समर्थन किया है।

