Monday, December 1, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़सीएम साय आज ओडिशा दौरे पर जाएंगे… कांग्रेस आज निर्वाचन आयोग से...

सीएम साय आज ओडिशा दौरे पर जाएंगे… कांग्रेस आज निर्वाचन आयोग से मिलेगी… भाजयुमो तिरंगा मार्च निकालेगी… मंत्रालय में आज से बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू होगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय में कार्यालयीन काम में व्यस्त रहेंगे. दोपहर लगभग 12:55 बजे सीएम हाउस से मंत्रालय के लिए रवाना होंगे. जहां वे कार्यालयीन कार्यों में 1 बजे से 5 बजे तक व्यस्त रहेंगे. शाम 05:00 बजे मंत्रालय से निवास लौटेंगे. शाम लगभग 07:20 पर रायपुर एयरपोर्ट से ओडिशा के लिए रवाना होंगे. ओडिशा के झारसुगुड़ा के शकुंतला पैलेस में करीब आधे घंटे रुकेंगे. 09:55 को झारसुगुड़ा से रायपुर के लिए होंगे रवाना.

भाजयुमो का निकलेगा आज तिरंगा मार्च

भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य एक भारत-श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत के विषय को लेकर आयोजित सरदार 150 युनिटी मार्च में प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के नेतृत्व में शामिल छत्तीसगढ़ के 75 युवाओं की टोली सोमवार को रायपुर लौटेगी. भाजयुमो की यह टीम ‘नर्मदा प्रवाह’ महाराष्ट्र के नागपुर से प्रारंभ होकर मध्यप्रदेश के बैतूल, इंदौर से गुजरात के दाहोद बडोदरा होते हुए केवड़िया स्थित स्टैच्यु ऑफ युनिटी तक गई थी. इस टोली की छत्तीसगढ़ वापसी पर मोर्चा द्वारा सोमवार को विशाल तिरंगा मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च रेलवे स्टेशन से फाफाडीह चौक, मौहदा पारा होते हुए जयस्तंभ चौक पर पहुंचकर समाप्त होगा.

आज से मंत्रालय में होगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस

छत्तीसगढ़ मंत्रालय (महानदी भवन) में आज से बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य किया गया है. आज से यह प्रणाली सभी संचालनालयों/ विभागाध्यक्ष कार्यालयों में भी लागू होगा. सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़ाई से इसका पालन करना अनिवार्य होगा. प्रशासनिक कार्यकुशलता और समय की पाबंदी को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम.

गुरुदर्शन मेला के लिए आज सतनामी समाज की बैठक

मंदिर हसौद. राजधानी रायपुर के पास स्थित बारा डेरा तुलसी में छरछेरा पुन्नी में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय गुरू दर्शन मेला को लेकर 1 दिसंबर सोमवार को 2 बजे गुरुद्वारा परिसर में गुरु अमर दास संत संघ समिति द्वारा मेला को लेकर बैठक रखा गया है. जिसमें मेला समिति के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कुरें ने भंडारी सढीदार सामाजिक कार्य करता पंथी चौका, भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को सामाजिक बैठक में सम्मिलित होने की अपील किया.

वेटलैंड अथॉरिटी की आज बैठक

राजधानी के तालाबों के संरक्षण को लेकर वेटलैंड अथॉरिटी की आज बैठक होगी. शहर में तालाब के 50 मीटर के दायरे में कर रहे निर्माण कार्यों पर एतराज जताया गया है. नगर निगम के अफसरों को जवाब के लिए तलब किया गया है. करबला तालाब में प्रतिबंधित क्षेत्र में 50 मीटर के भीतर जारी निर्माण कार्य से प्राधिकरण ने ऐतराज जताया है.

आज निर्वाचन आयोग जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस आज शास्त्री चौक स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर जाएगी. एसआईआर को लेकर आयोग के अधिकारियों के समक्ष में विभिन्न मांगों पर को लेकर बात रखेगी. कांग्रेस दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग जाएगी.

राजधानी में आज के कार्यक्रम 

दत्तात्रेय जयंती महोत्सव

गुरु चरित पारायण व भजन

संस्था- दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट समिति

स्थान- ब्रह्मपुरी पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन दत्तात्रेय मंदिर

समय- सुबह 9 बजे से गुरु चरित्र पारायण कथा व अपरान्ह 3 बजे से भजन प्रस्तुति

ऋऋग्वेद परायण महायज्ञ

संस्था- स्वामी धर्मानंद सरस्वती गुरुकुल अमसेना

स्थान- रायपुरा स्थित श्रीहटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर के समीप बोल बम सेवा समिति का परिसर

समय यज्ञ प्रातः 8 से दोपहर 12.30 एवं अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक. ऋषि भोज दोपहर 1 बजे से. भजन-प्रवचन- शाम 6 से 7 बजे तक.

ऋषि प्रसाद- शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक.

योग-क्लास

संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम

स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन

समय- शाम 5 से 6 बजे तक.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes