पत्थलगांव
पत्थलगांव – पत्थलगांव अस्पताल से नवजात शिशु को चोरी कर दमपत्ति को सौपने का मामला आज उजागर हुआ जिसमे इलाज के बहाने हॉस्पिटल की नर्स ने नवजात बच्ची को माता-पिता से लेकर फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा कर कोरबा निवासी दंपत्ति को अवैध रूप से सौंप दिया। जिसके बाद माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिया नर्स व दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नवजात बच्ची को सकुशल बरामद कर चाइल्ड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुरक्षित रखा गया है।
इस पूरे मामले में पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने बयान देते हुए कहा कि यह पूरे अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है हॉस्पिटल के अंदर स्टाफ क्या कर रहे है इस पर प्रबंधन की पैनी नजर होनी चाहिए लेकिन इतनी बड़ी चूक हो जाना अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही दर्शाता है,जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है और समय समय पर विभागों का निरीक्षण कर उनके कार्यो की जानकारी के साथ विभागीय ढांचे को टाइट करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी को ये पता होना चाहिए कि ऐसे मामलों में अपराधी चाहे जो भी हो बिल्कुल बक्शे नही जाएंगे।