जशपुर

भारतीय सेना के अधिकारी रूबेश कुमार ने विद्यार्थियों को सेना में भर्ती प्रक्रिया दी विस्तृत जानकारी ।
अग्निवीर भर्ती पर रहा विशेष फोकस।
जशपुर।
शासन के निर्देश के अनुसार सेना में भर्ती हेतु स्कूली विद्यार्थियों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन 15 सितंबर को जिले में किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अग्नि वीर भर्ती के लिए प्रेरित और जागरूक किया गया । कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर के वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जशपुर ,मनोरा, दुलदुला और कुनकुरी विकासखंड के लगभग 750 विद्यार्थी और 50 शिक्षको को सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से आए भारतीय सेना के ऑफिसर रूबेश कुमार और हवलदार स्वर्ण सिंह के द्वारा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर, डीएमसी नरेंद्र सिंन्हा और संकल्प प्राचार्य विनोद गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम सुबह 10 से 11.30 बजे तक चला।
कार्यक्रम में अग्निवीर के विभिन्न ट्रेड्स जीडी, टेक्निकल और ट्रेडमैन , महिला सेना, कार्यालय सहायक की शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा की प्रकृति सहित रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही जूनियर कमीशन ऑफिसर जैसे कैटरिंग, शिक्षा, फार्मा, धर्मगुरु , नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के विषय में भी बताया। स्कूली शिक्षा के दौरान स्पोर्ट्स , एनसीसी और स्काउट में विद्यार्थियों की सहभागिता से सेना की भर्ती में मिलने वाले बोनस अंक के विषय में भी बताया गया।
जशपुर में कार्यक्रम के आयोजन के बाद मंगल भवन कांसाबेल में पत्थलगांव ,कासाबेल ,फरसाबहार और बगीचा विकासखंड के लगभग 610 विद्यार्थी और 40 शिक्षक के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कांसाबेल में आयोजित कार्यक्रम में सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो, बीईओ दुर्गेश देवांगन, कल्पना टोप्पो , यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय, एबीईओ के कुंभकार एवं बीआरसी राजेंद्र चौहान उपस्थित रहे।