Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़गहरी धान खरीदी केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण किसानों को भारी...

गहरी धान खरीदी केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने एस्मा लागू करने के फैसले को तानाशाही कदम बताया है। वहीं, ऑल इंडिया फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में बस्तर की टीम ने जीत हासिल की है। एक सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी का शुभारंभ तो हो गया, लेकिन बड़ेराजपुर क्षेत्र के गहरी केंद्र में सोमवार का दिन किसानों के लिए परेशानी भरा रहा. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के इस केंद्र पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते पूरा खरीदी तंत्र ठप पड़ गया. छह किसान धान लेकर केंद्र पहुँचे थे, लेकिन सिस्टम बार-बार फेल होने से उनका धान तौल ही नहीं पाया. नियमित कर्मचारी हड़ताल पर हैं, ऐसे में केंद्र में निजी सिस्टम से प्रक्रिया चलाने की कोशिश की गई, मगर नेटवर्क और सॉफ्टवेयर दोनों ही जवाब दे गए. किसानों ने बताया कि सूचीकरण, टोकन और तुलाई जैसे जरूरी चरण पूरे दिन प्रभावित रहे. स्टाफ की कमी और तकनीकी त्रुटि ने मिलकर खरीदी की शुरुआत को ही अव्यवस्थित बना दिया. किसानों को धान वापस ले जाना पड़ा, जिससे उनमें नाराजगी साफ दिखी. क्षेत्र के अन्य केंद्रों में भी सोमवार को ऐसी ही कठिनाइयाँ देखी गईं. किसान मांग कर रहे हैं कि खरीदी तंत्र को तुरंत दुरुस्त किया जाए, ताकि आने वाले दिनों में फसल खराब होने या लाइनें बढ़ने की समस्या न हो.

कांग्रेस ने एस्मा लागू करने को बताया तानाशाही रवैया

सहकारी समितियों के हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लागू किए जाने के खिलाफ बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा विरोध जताया है. शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की मांगें सुनने के बजाय दबाव की नीति अपनाई है. उनका कहना है कि कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया, लेकिन संवाद के अभाव में समस्या और बढ़ी. धान खरीदी से ठीक पहले इस तरह का कदम उठाना कर्मचारियों को डराने जैसा बताया जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार झूठे वादों पर पर्दा डालने के लिए एस्मा का सहारा ले रही है. मौर्य ने कहा कि यह निर्णय किसानों और खरीदी प्रक्रिया दोनों को प्रभावित करेगा, क्योंकि केंद्रों में पहले से ही स्टाफ की कमी और तकनीकी दिक्कतें हैं. कांग्रेस ने मांग की कि सरकार तुरंत बातचीत शुरू करे, आंदोलनरत कर्मचारियों की सुनवाई करे और एस्मा जैसे कठोर कदम वापस ले. पार्टी ने चेतावनी दी कि यह निर्णय जनहित के विरुद्ध है और विरोध जारी रहेगा.

बास्तानार घाट में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर चालक की मौत

कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार घाट में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना उस वक्त हुई जब ट्रेलर तेज मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराया. मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी शैतान जाट (34 वर्ष) के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मोड़ पहले भी कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है, क्योंकि सड़क अचानक ढलान लेती है और वाहन संभालना कठिन हो जाता है. पुलिस ट्रेलर के तकनीकी परीक्षण के साथ दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रही है. मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. तेज रफ्तार और सड़क की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त चेतावनी संकेत लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है. घटना ने एक बार फिर इस घाट की खतरनाक हालत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बस्तर हाई स्कूल का सौ साल पूरा, शिक्षा के इतिहास का भव्य उत्सव

जगदलपुर का ऐतिहासिक बस्तर हाई स्कूल सोमवार को अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने का साक्षी बना. 1926 में प्रारंभ हुआ यह स्कूल बस्तर की शिक्षा यात्रा का आधार माना जाता है. शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विद्यालय के विकास के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की घोषणा की. साथ ही स्कूल में पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास निर्माण का भी ऐलान किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री, जनप्रतिनिधि और देश-विदेश से लौटे पूर्व छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सीएम ने मंच से स्कूल में ड्रोन टेक्नॉलजी की शिक्षा शुरू होने की जानकारी दी और दो ड्रोन विद्यालय को सौंपे गए. स्कूल के शहीद पूर्व छात्रों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परिसर में परिजात वृक्ष का रोपण भी किया गया. समारोह में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस संस्थान को बस्तर की पहचान बताया. दो स्मार्ट क्लास का लोकार्पण और शताब्दी पट्टिका का अनावरण भी किया गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा, ताकि अगले सौ वर्षों की यात्रा और मजबूत हो सके.

ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में बस्तर की जीत, तमिलनाडु पुलिस ने भी जमाया रंग

सिटी ग्राउंड जगदलपुर में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के तहत सोमवार को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पहले मैच में तमिलनाडु पुलिस ने चितरकूट को 2-0 से हराते हुए शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाए रखा. पाँचवें मिनट में गणेश मूर्ति ने पहला गोल दागा, जबकि 29वें मिनट में पांडेस्वरण ने बढ़त और मजबूत कर दी. दूसरी ओर चितरकूट की टीम प्रयासों के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सकी. दूसरे मैच में डीएफए बस्तर ने झारखंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी. जयराम ने दो गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई, जबकि रोहित और अमित ने एक-एक गोल कर जीत को पुख्ता किया. मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और मैदान का माहौल पूरे समय रोमांचक रहा. आयोजन समिति का कहना है कि बस्तर खेल प्रतिभाओं का नया केंद्र बन कर उभर रहा है.

‘मुस्कान’ कार्यक्रम से बच्चों के चेहरे खिले, रोटरी क्लब की संवेदनशील पहल

रोटरी क्लब जगदलपुर ने बस्तर आर्ट गैलरी में ‘मुस्कान’ नामक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और बाल संरक्षण केंद्रों में रह रहे बच्चों को खुशी और सुरक्षित अनुभव देना था. कार्यक्रम में बच्चों ने खेल, समूह गतिविधियों, चित्रकला और नृत्य जैसी विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजन के दौरान बच्चों को शैक्षणिक सामग्री, जरूरी किट और उपयोगी वस्तुएं प्रदान की गईं. क्लब ने बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन और विशेष नाश्ते की भी व्यवस्था की, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी खुशनुमा हो गया. रोटरी क्लब का कहना है कि यह पहल बच्चों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास है, ताकि वे समाज का हिस्सा होने का एहसास महसूस कर सकें. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष, सचिव और कई सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों के साथ समय बिताया. आयोजन को लेकर अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने भी क्लब की सराहना की. ‘मुस्कान’ कार्यक्रम ने बच्चों के चेहरों पर सच्ची खुशी ला दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया गया.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes