*

जशपुर
बाल दिवस के शुभ अवसर पर संकल्प शिक्षण संस्थान में बहुत धूमधाम से बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य विनोद गुप्ता के द्वारा नेहरू जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और उनके उद्बोधन के द्वारा की गई उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश के विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम की भावना होनी चाहिए और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होकर कार्य करना चाहिए उन्होंने बच्चों से कहा कि नेहरू जी की लिखी किताब भारत एक खोज जरूर पढ़ें क्योंकि इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और काफी कुछ सीखने को मिलेगा। यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज बच्चे ही हमारे भारत का भविष्य है नेहरू जी के सपनों को पूरा करते हुए बच्चों को पूरी निष्ठा और लगन से शिक्षा प्राप्त कर सफलता प्राप्त करनी चाहिए। संस्थान के शिक्षकों के द्वारा बच्चों के लिए स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ।उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को वितरित किया और स्वल्पाहार के पश्चात सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को आकर्षक खेल बैलून फूलाव, दूसरे का फोड़ो अपना बचाव , जलेबी दौड़ रस्साकसी , बॉल पासिंग गेम, म्यूजिकल चेयर, और मैजिक रुकने पर ग्रुप बनाओ जैसे और भी मनोरंजन खेल कराया गया और प्रत्येक खेल के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। शिक्षकों के द्वारा संस्थान के सभी बच्चों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम का संचालन सीमा गुप्ता एवं ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। शिक्षक प्रभात मिश्रा और राजेंद्र प्रेमी के द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई। खेलों के आयोजन में अश्विनी सिंह, ममता सिन्हा मनीषा भगत,दिलीप सिंह दीपक ग्वाला, अवनीश पाण्डे ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस कार्यक्रम के अलावा शिक्षिका सीमा गुप्ता के निर्देशन पर कक्षा नवी के बच्चों ने प्लास्टिक के उपयोग के विरोध में बनाए गए अपने अपने स्लोगन का प्रदर्शन भी किया ।जिसकी सराहना सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने की।कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को स्वादिष्ट भोजन के रूप में पुलाव ,मिर्ची बड़ा, चटनी, सब्जी परोसी गई। बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी भोजन का आनंद लिया। भोजन की व्यवस्था शांति कुजूर के द्वारा की गई थी इस कार्यक्रम में संकल्प शिक्षण संस्थान के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के पश्चात ज्योति श्रीवास्तव सीमा गुप्ता और दीपक महतो के द्वारा बच्चों को सिटी कोतवाली ले जाया गया । इस बार राज्य की मेरिट सूची में संकल्प शिक्षण संस्थान के 12 बच्चों ने अपना स्थान बनाया था। जिसके लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया था।जहां बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत सिटी कोतवाली में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा। जिसमें इसके प्रथम दिवस 14 नवंबर को टॉपर्स बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम एस एस पी शशि मोहन सिंह के निर्देश के अनुसार सिटी कोतवाली में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, वरिष्ठ समाजसेवी मनीजर राम ,अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक अनिल सोनी ,डीएसपी चंद्रशेखर परमा एवं मंजू लता बाज , आर आई ,अमरजीत खूंटे, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी,संकल्प शिक्षण संस्थान और कल्याण आश्रम के बच्चे और शिक्षक उपस्थित थे। यहां उपस्थित बच्चों एवं अतिथियों को नसरुद्दीन अंसारी के द्वारा साइबर क्राइम और उससे बचने के उपाय भी बताए गए। यहां मंचासीन अतिथियों के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा संकल्प के बच्चों ने थाने का भ्रमण भी किया और डी एस पी मंजुलता बाज के द्वारा बच्चों को कोतवाली से संबंधित जानकारी दी गई। इसके पश्चात बच्चों को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में हो रहे राज्य स्तरीय साइंस एग्जीबिशन का भी भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों ने पूरे राज्य से आए हुए बच्चों द्वारा बनाए गए साइंस मॉडल का अवलोकन किया।

