
पत्थलगांव – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में आज विधायक गोमती साय की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने और जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
विधायक गोमती साय ने अस्पताल में आने वाले मरीजों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि—अस्पताल में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।दवाओं की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित की जाए।मरीजों को समय पर उपचार और आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिले, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है।स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार और स्टाफ की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए।
विधायक साय ने बैठक में उपस्थित सदस्यो को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि आमजन को बेहतर और सहज चिकित्सा सुविधा मिल सके।
समिति की बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया गया और जनहित को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

