Sunday, November 16, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़70 लाख खर्च होने के बाद भी उसलापुर स्टेशन रोड अंधेरे में...

70 लाख खर्च होने के बाद भी उसलापुर स्टेशन रोड अंधेरे में डूबा हुआ है। भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पैचवर्क शुरू किया गया है। इसी बीच सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली

बिलासपुर. बिलासपुर रेल मंडल प्रशासन ने उसलापुर रेलवे स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्याकरण पर लगभग 17 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. सड़क पर रोशनी की व्यवस्था के लिए रेलवे प्रशासन ने 70 लाख रुपए से अधिक खर्च किए हैं. इसके बावजूद शाम ढलते ही स्टेशन पहुंचने वाली मुख्य सड़क और सर्कुलेटिंग एरिया से कॉलोनियों को जाने वाली पूरी सड़क अंधेरे में डूब जाती है. इस गंभीर समस्या के कारण यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें इन रास्तों पर केवल वाहनों की लाइट के सहारे ही आना-जाना करना पड़ता है. इस अव्यवस्था का मुख्य कारण रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही और दो विभागों के बीच का विवाद बताया जा रहा है. इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारी लाइट चालू करना चाहते हैं, लेकिन किन्हीं आंतरिक विवादों के कारण बिजली चालू करने में मनमानी हो रही है. इस विभागीय खींचतान का सीधा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, उन्हें मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है.

भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का पैच वर्क शुरू

बिलासपुर. हाईकोर्ट ने फ्लाई ऐश परिवहन से क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों के मरम्मत के संबंध में एनटीपीसी, एसईसीएल, बाल्को और राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वे नए हलफनामे दायर करें, जिनमें फ्लाई ऐश के परिवहन और संबंधित क्षेत्र तथा उसके आसपास सड़कों के रखरखाव के संबंध में उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी हो. पहले किए गए उपायों का विवरण भी इसमें रखा जाना चाहिए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में रखी है. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा एवं जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल की डीबी ने भारी वाहन व फ्लाई ऐश के परिवहन से कोरबा में सड़कों की हालत खराब होने को लेकर प्रकाशित खबर को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर एनटीपीसी, एसईसीएल, बाल्को, नगर निगम कोरबा सहित शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था. कोर्ट के नोटिस पर प्रतिवादियों की ओर से शपथपत्र पेश कर कोर्ट को बताया गया कि, गौमाता चौक से सीतामढ़ी रोड तक जाने वाली सड़क के उन्नयन हेतु उसे प्रस्ताव में शामिल कर लिया गया है. उरगा से सीतामढ़ी रोड के लिए विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर भेज दिया गया है और प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रस्ताव 23 नवंबर 2025 को प्रस्तुत कर दिया गया है. प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति के पश्चात कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इसी तरह मड़वारानी ओवरब्रिज से चांपा रोड सड़क का रखरखाव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाता है और उक्त सड़क का रखरखाव उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किया जाएगा.

सड़क किनारे मिली युवक की लाश

बिलासपुर. कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी के पास शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान ग्राम तेंदुआ निवासी भुनेश्वर मरावी 19 वर्ष के रूप में हुई है. मौके पर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिली, जिससे लग रहा है कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. पुलिस का अनुमान है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी होगी. पुलिस के अनुसार भुनेश्वर शुक्रवार दोपहर घर से बिलासपुर जाने के लिए निकला था. उसने अपने दोस्त को बताया था कि वह मरम्मत के लिए दिया गया मोबाइल लेने जा रहा है. इसके लिए उसने दोस्त से कुछ रुपए भी उधार लिया था. रात में मोबाइल लेने के बाद वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था. शनिवार सुबह गनियारी के लोगों ने सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की. परिजनों को थाने बुलाकर पहचान कराई गई. शव का पंचनामा और पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

किसान के सूने मकान से 4 लाख 85 हजार का माल चोरी

लोरमी. ग्राम बिचारपुर में किसान परिवार के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकद सहित कुल 4 लाख 85 हजार का माल पार कर दिया. इस घटना से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस के साथ डॉग स्कॉयड, एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की, वहीं 15 नवंबर को प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच की.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरुण कश्यप 55 वर्ष पिता भगत कश्यप ने लोरमी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपनी स्वास्थ्य मितानिन पत्नी के साथ 13 नवंबर की सुबह 11:45 बजे अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम सुकली में आयोजित मितानिन बैठक में गए थे. शाम करीब 4 बजे जब वे लौटे तो घर का दृश्य देखकर दंपति के होश उड़ गए. घर का मुख्य दरवाजा आधा खुला था और लगा हुआ ताला टूटा था. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी का ताला भी टूटी हुआ था, और सामान बिखरा पड़ा था.

अरुण कश्यप के अनुसार अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी की चोरी कर कर फरार हो गए. प्रार्थी की लिखित शिकायत पर बीएनएस की धारा 331(3) एवं 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार को डॉग स्कॉयड एवं एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल की जांच किया एवं शनिवार को प्रभारी ने घटना स्थल का मुवायना किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. एसडीओपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मामले में साइबर क्राइम, एफएसएल सहित तीन टीम जांच कर रही है.

तोरवा में सुआ नाच प्रतियोगिता आज

बिलासपुर. धान मंडी तोरवा में रविवार 16 नवंबर को शाम 5 बजे सुआ नाच प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें महिलाएं अपने दल के साथ पारंपरिक वेश में शामिल होंगी. आयोजक शंकर यादव ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes