जशपुर
जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत के मुख्य आतिथ्य में निः शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष व वर्तमान पार्षद राजेश गुप्ता, सरहुल समिति के जिला उपाध्यक्ष मैनेजर राम एवं समाज सेवक संतोष ओहदार भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में कक्षा नवमी में अध्यनरत 70 बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित सरस्वती साइकिल योजना के तहत निः शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने कहा कि सरकार के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह कारगर कदम है, उन्होंने सभी बालिकाओं और उनके पालकों को बधाई दी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ नगर पालिका जशपुर के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान पार्षद राजेश गुप्ता ने कहा कि इस योजना का लाभ प्रत्यक्ष रूप से बालिकाओं को मिल रहा है जिससे वे पढ़ाई को नियमित रूप जारी रख सकें। संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतिवर्ष कक्षा नवमी की पात्र बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क सायकिल वितरित किया जाता है, इस योजना से शाला त्यागी बालिकाओं का प्रतिशत शून्य हुवा है और उनकी नियमित उपस्तिथि में भी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस अवसर पर पात्र बालिकायें व उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक महेश गुप्ता, सूखेश्वर भगत, सुरेश तांडी, प्रभात मिश्रा,जयेश सौरभ टोपनो, समीर टोप्पो, सुदर्शन साय,संगीता यादव,डॉ. विकास पाण्डेय और समस्त शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।