जशपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन जशपुर के निर्देशानुसार विकासखंड मनोरा के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर एफएलएन मेला का आयोजन किया गया, मेले में बच्चे अभिभावक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए, मेले में शारीरिक शिक्षा भाषा शिक्षण गणित शिक्षा और सामाजिक भावनात्मक जैसे क्षेत्र के लिए विभिन्न गतिविधियां और स्टॉल बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का संचालन पूर्णतया बच्चों के द्वारा किया गया विकासखंड मनोरा के प्रभारी श्री तरुण कुमार पटेल के द्वारा संकुल डूमरटोली के प्राथमिक शाला जरिया में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जेम्माग्रेस मैडम रजनी बिंजूआर एवं संकुल समन्वयक सत्यदीप प्रसाद अजीत सिदार एवं विपिन विकास खरे व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के निलाभ्राघोष भी उपस्थित थे।
संकुल प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक संजीव यादव एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा मेले में लगे स्टाल का अवलोकन किया गया। विकासखंड मनोरा के प्राथमिक शाला करंजटोली बुचू कछार, आमगांव खोंघा जरिया प्राथमिक शाला मनोरा कांची बहेरना लोटाकोना पटिया बुमतेल कुजरी बेलटोली जरिया सोगडा एवं विकास खंड मनोरा के सभी शालाओं में ये मेला आयोजित किये गये।