पत्थलगांव

। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर निकलने वाली शहीदी यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री गुरु सिंह सभा पत्थलगांव गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई

। इस संबंध में 12 सितंबर, गुरुवार को सुबह 11 बजे रायपुर से सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी पत्थलगांव पहुँचें और श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा परिसर पत्थलगांव में कमेटी के सदस्यों एवम उपस्थित संगत के साथ यात्रा की रूपरेखा एवं तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई । रायपुर से आरम्भ होकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में यह यात्रा होती हुई 8 अक्टूबर को अम्बिकापुर से प्रातः 8 बजे रवाना होगी,10 बजे सीतापुर में यात्रा का स्वागत पश्चात 11 बजे पत्थलगांव पहुंचेगी,
पत्थलगांव आगमन पर अम्बिकापुर रोड में यात्रा का स्वागत संगत द्वारा किया जाएगा पश्चात भ्रमण करते हुए यात्रा श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी,
यात्रा के दर्शन,पश्चात अरदास होगी उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरतेगा,इसके बाद यात्रा रायगढ़ के लिए रवाना होगी,
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा ने जानकारी देते हुए सभी समाजजन एवं पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इस चर्चा की व इस समेलन में सम्मिलित होकर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। यह बैठक ऐतिहासिक शहीदी यात्रा को भव्य और अनुकरणीय बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा ।
इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा पत्थलगांव के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह भाटिया,पूर्व अध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह भाटिया,पूर्व अध्यक्ष एवम गुरमत मिशन के नेशनल कन्वीनर सरदार रविन्द्र सिंह भाटिया,,सरदार प्रितपाल सिंघ भाटिया,सरदार देवेंद्र सिंह भाटिया,सरदार त्रिलोचन सिंघ भाटिया,सरदार परमजीत सिंह भाटिया,सरदार गुरविंदर सिंघ गोल्डी,सरदार अमरजीत सिंह भाटिया,एवम दरबार साहिब के सेवादार उपस्थित रहे,यात्रा