……………………………..
जशपुर स्वास्थ्य के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक दिवसीय स्वास्थ्य एम्बेसडरों का कार्यशाला होटल निरवाणा जशपुर में यूनिसेफ और एसीई संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया कार्यशाला में जशपुर जिले के कल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में जल स्वच्छता साफ सफाई और पर्यावरण संरक्षण संबंधित मुद्दों पर कार्यशाला आयोजित की गई। श्रीमती सरोज खलखो सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यशाला में श्री आशीष राज्य समन्वयक रायपुर (यूनिसेफ) श्री महेश जी एससीई संस्थान रांची विशिष्ट अतिथि व शास्त्री कुमार जिला प्रभारी जशपुर मदन प्रेमी जिला समन्वयक एबीएम उपस्थित थे।

