कोंडागांव। पुलिस ने छत्तीसगढ़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बांग्लादेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान मासूम शेख नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। जबकि, गिरोह के दो सदस्य पहले से ही जेल में बंद हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरोह द्वारा आदिवासी युवतियों से शादी और धर्म परिवर्तन का भी खुलासा किया है।
फर्जी आईडी से देश में प्रवेश, फिर सुनियोजित चोरी को देते थे अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह फर्जी पहचान पत्र बनाकर प्रदेश में प्रवेश करता था। इसके बाद ये सदस्य योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं।
25 लाख तक की चोरी का खुलासा
अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह करीब 25 लाख रुपये की चोरी कर चुका है। वारदात के बाद आरोपी बांग्लादेश और ओडिशा भाग जाते थे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें।

झांसा देकर आदिवासी युवतियों से शादी और धर्मांतरण का खेल
पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह के सदस्य यहां की आदिवासी युवतियों को झांसा देकर शादी करते थे। शादी के बाद उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाला जाता था। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।