
जशपुर
कलेक्टर के निर्देशानुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शैक्षिक गुणवत्ता स्तर में सुधार हेतु जशपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विश्वास राव मस्के की अध्यक्षता में विकासखंड-जशपुर एवं मनोरा के सभी संकुल समन्वयकों एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों की बैठक स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आयोजित हुई।
बैठक में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता द्वारा यशस्वी जशपुर के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश को पुनः स्मरण कराते हुए बैठक के उद्देश्यों एवं उसके क्रियान्वयन पर समीक्षा करते हुए 3 से 8 के सभी बच्चों में अक्टूबर 2025 तक पठन कौशल में दक्ष करने हेतु लक्ष्य दिया गया
। शुद्ध लेखन को नियमित कराने एवं मूल्यांकन कार्य को ईमानदारी से करते हुए कम अच्छे बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण कराने की बात कही तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराये जाने हेतु अपील की गई
। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महोदय द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई। शिक्षक को अपने विषय की पूरी जानकारी रखने के साथ गुणवान होना चाहिये। कक्षाओं में सभी बच्चों को समान नज़र एवं व्यवहार से आँकने तथा एक अच्छा संबंध बनाते हुए आत्मविश्वास पैदा करने हेतु कहा गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक के बच्चों के मासिक मूल्यांकन के आधार पर कम अच्छे बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गये।
बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर कल्पना टोप्पो, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोरा सुदर्शन पैकरा बी.आर.सी.जशपुर अजय चौबे, बी.आर.सी.मनोरा तरूण कुमार पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा टुमनु गोसाई उपस्थित थे।