छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार कर रही जुरूडांड़ के प्रभावितों की सहायता: कृष्ण कुमार राय
कांग्रेस के चक्काजाम व धरना को बताया संवेदनहिन राजनीति की पराकाष्ठा
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बगीचा के जुरूडांड़ में हुए भीषण हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों की पूरी संवेदनशीलता के साथ सहायता कर रही है। वहीं कांग्रेस मानवीय संवेदना को भूल कर शव की शर्मनाक राजनीति कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने उक्त बातें कही।
उन्होनें कहा कि जुरूडांड़ में हुई घटना ने जशपुर सहित पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। आपदा की इस घड़ी में गंभीर संकट से जुझ रहे मृतकों व घायलों के परिवार को संवेदना और मानवीय सहायता की जरूरत है नाकि बेवजह की राजनीति की। उन्होनें कहा कि घटना के बाद से सरकार और जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को समुचित व्यवस्था के साथ अंबिकापुर पहुंचाया गया है। कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर गुप्ता के साथ जशपुर की विधायक रायमुनि भगत भी रात को ही बगीचा पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख और घायलों के उपचार की जिम्मेदारी लेने की घोषणा कर दी है। इसके बावजूद कांग्रेसी जुरूडांड़ में ग्रामीणों को बरगला कर शव के साथ धरना प्रदर्शन करने में लगे हुए थे। लेकिन उन्हें स्थानीय लोगों का समर्थन ना मिलने से पिछने हटना पड़ा। कृष्ण कुमार राय ने जोर दे कर कहा कि जशपुर स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव का जिला है। यहां भाजपा और भाजपा की सरकार जिले की जनता के साथ हर सुख और दुख की घड़ी में मजबूती से साथ खड़ी रहती है।