मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर और कांकेर जिलों के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 9:50 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे. 10:15 बजे स्टेट प्लेन से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. 10:55 बजे उनका विमान मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पहुंचेगे. इसके बाद 11:00 बजे से 1:30 बजे तक वे प्रेस वार्ता और अन्य कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे. दोपहर 1:35 बजे मुख्यमंत्री कांकेर जिले के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:20 बजे भानुप्रतापपुर के फॉरेस्ट ग्राउंड हेलीपैड पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल जाएंगे. दोपहर 2:25 से 3:25 बजे तक मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित “13वां स्थापना दिवस सर्व पिछड़ा वर्ग समाज छत्तीसगढ़” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके बाद 3:30 बजे वे भानुप्रतापपुर से रायपुर के लिए लौटेंगे. 4:20 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनका दौरा कार्यक्रम समाप्त होगा.
कांग्रेस संगठन सृजन प्रक्रिया अंतिम चरण में
कांग्रेस का संगठन सृजन अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. आज रायपुर शहर अध्यक्ष पद के दावेदारों से चर्चा की जाएगी. एआईसीसी के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे रायपुर में दावेदारों से मुलाकात कर उनकी राय जानेंगे. इससे पहले ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के लिए नेताओं से रायशुमारी की जा चुकी है. विभिन्न संगठनों और पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपने सुझाव दिए हैं. पर्यवेक्षकों को 20 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर एआईसीसी को भेजनी है.
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज बड़ा नक्सल सरेंडर होने जा रहा है. दंडकारण्य क्षेत्र के 200 से ज्यादा नक्सली आज सुबह 11 बजे जगदलपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में आत्मसमर्पण करेंगे. नक्सलियों का यह समूह उनके नेता रूपेश के नेतृत्व में सरेंडर करेगा. बताया जा रहा है कि नक्सली 100 से अधिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
व्यापम की टाइपिंग और स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए आवेदन 30 तक
स्टेनोग्राफर और टाइपिंग परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे. 10वीं पास और न्यूनतम 16 वर्ष की उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. परीक्षा में स्टेनोग्राफी के लिए 100 शब्द प्रति मिनट की गति और टाइपिंग के लिए 5 से 10 हजार की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति निर्धारित की गई है.
सहयोग केंद्र
प्रदेश भाजपा कार्यालय में जारी सहयोग केंद्र में आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्माल उपस्थित रहेंगे. दोपहर 2 बजे से वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे. बता दें कि गुरुवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं उनके समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की आज अंतिम तिथि
राज्य के सभी नर्सिंग कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आनलाइन आवेदन के लिए आज अंतिम तिथि है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अनेक छात्रों की ओर से समय पर आवेदन न कर पाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. नए कार्यक्रम के अनुसार, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकायट्रिक नर्सिंग सहित सभी कोसों के लिए प्रवेश इसी आनलाइन प्रक्रिया के तहत होगा. -इसका अर्थ है कि राज्य के सरकारी और निजी दोनों तरह के नर्सिंग कालेजों में सीट आवंढन अब सिर्फ डिजिटल माध्यम से किया जाएगा.