पत्थलगांव-विगत दिनों पत्थलगांव में पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क मार्च कर व्यापारियों को सड़क पर सामान रखकर दुकानदारी पर समझाईस दी गयी थी,शहर के आम छोटे रास्तो,बैंक,हॉस्पिटल, थाना,के आसपास अस्तव्यस्त समान सजाने से अक्सर जाम की स्थित8 निर्मित हो जाती है,कमोबेस यही स्थिति पूरे जिले में देखने को मिलती है
इसी कड़ी में सरिया एवं अन्य सामान को आम रास्ता में फैलाकर रखने वाले तपकरा के व्यवसायी को पुलिस अधीक्षक द्वारा फटकार,लगाई गई
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर जाकर रोड में रखे सामान को तत्काल हटवाया गया,
व्यवसायी ने आम रास्ता से लगे स्थान पर सरिया एवं अन्य सामान को रखकर आवागमन को बाधित किया था,
मार्ग व्यवस्था बाधित करने पर वैधानिक कार्यवाही सुनिष्चित् की जावेगी।